बिहार: मुजफ्फरपुर में सोते वक्त घर में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, छह लोगों की स्थिति गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की देर रात की है जहां, घर में आग लगने से एक ही परिवार के चाल लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, छह लोग घायल हुए हैं. घटना में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 7:36 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की देर रात की है जहां, घर में आग लगने से एक ही परिवार के चाल लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, छह लोग घायल हुए हैं. घटना में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घायलों में पांच बच्चे हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था. घटना सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत में रहने वाले नरेश राम के घर में लगी है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे, मगर बच्चे फंस गए. जिससे उनकी मौत हो गयी.

छह दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की,साथ ही में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही, SDM, DSP टाउन, सहित कई थानों के पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही, मदद के लिए छह दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके बाद, घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेज दिया गया. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. घरवालों ने बताया कि नरेश दिल्ली में रहता है और मजदूरी का काम करता है.

Also Read: बिहार का मौसम बदला: पटना समेत राज्यभर में आज फिर मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार, जानें 3 दिनों के मौसम का हाल
आग बुझाने की कोशिश में घर से निकले में हुई देर

परिवार के सदस्य मुकेश राम ने बताया कि पूरा परिवार सो रहा था. तबही आग लग गयी. हमलोगों ने पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. मगर, तब तक देर हो गयी. हमलोग चारो तरफ से आग में घिर गए थे. मृतकों में नरेश राम की सोनी कुमारी (17), अमृता कुमारी (12), कविता कुमारी (8) और शिवानी कुमारी (6) शामिल है. जबकि, घायलों में राकेश राम की की पत्नी बेबी देवी (30), प्रकाश कुमार(8), आकाश (4), विकास कुमार (7) शामिल हैं. इसके अलावा मुकेश राम के बच्चे किशन कुमार (10) और मनीषा (17) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version