24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: डीजल अनुदान के सत्यापन में ये जिला फिस्ड्डी, किसान हो रहे परेशान, जाने कब और कैसे मिलेगा आपका पैसा

डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के मामले में पूरे प्रदेश में मुजफ्फरपुर नंबर वन पर बना हुआ है. कृषि विभाग की ओर से सोमवार को जारी आकड़ों के अनुसार अनुदान के लिए अब तक 54,310 किसानों ने आवेदन किये हैं.

डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के मामले में पूरे प्रदेश में मुजफ्फरपुर नंबर वन पर बना हुआ है. कृषि विभाग की ओर से सोमवार को जारी आकड़ों के अनुसार अनुदान के लिए अब तक 54,310 किसानों ने आवेदन किये हैं. यह आंकड़ा सभी जिलों से अधिक है. वहीं दूसरी ओर आवेदनों के सत्यापन की गति कृषि समन्वयक स्तर से बहुत ही खराब है. कृषि विभाग ने खराब स्थिति को लेकर खुद रिपोर्ट की है, जिसमें 10 हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं. विभाग के द्वारा लंबित आवेदनों का कारण नहीं बताया गया है.

जिम्मेवार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो: डीएम

इस मामले में डीएम ने संबंधित जिम्मेवार कर्मियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है. बताया गया है कि गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय पर सत्यापन नहीं होता है, तो उन कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जायेगा. ऐसे में सभी कृषि समन्वयकों को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि आवेदन के मामले में सारण और समस्तीपुर दूसरे और तीसरे पायदान पर है. हालांकि जिले में बारिश की स्थिति खराब होने से किसान परेशान हैं. उपर से भुगतान में विलंब से परेशानी और बढ़ गयी है.

जिले में 3 करोड़ 95 लाख का हुआ भुगतान

जिला कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक डीजल अनुदान मद में 3 करोड़ 95 लाख किसानों को भुगतान किया गया है. आवेदन कि प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हुई थी. पिछले सप्ताह पेट्रोल पंप का फर्जी बिल सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर निगरानी और बढ़ा दी गयी है. रसीद का सत्यापन पेट्रोल पंप से भी किया जा रहा है. ऐसे फर्जी आवेदन करने वाले व आवेदन को आगे बढ़ाने वाले कृषि कर्मी को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

आंकड़ों में अनुदान की स्थिति

– जिले में आवेदन – 54,310

– जिले में लंबित आवेदन – 10,843

– अब तक अनुशंसा – 32,497

– अस्वीकृत आवेदन – 8,749

– लाभान्वित किसान 30,194

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें