बिहार: मुजफ्फरपुर में भट्ठा पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरी चिमनी की दीवार, महिला की मौत

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों पर चिमनी की दीवार गिर गई. इसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई. साथ ही एक मजदूर घायल है. घटना जिले के सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर पंचायत के बांका चौर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 12:41 PM

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों पर चिमनी की दीवार गिर गई. इसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई. साथ ही एक मजदूर घायल है. घटना जिले के सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर पंचायत के बांका चौर की है. इस घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार रामकिशोर सिंह के ईंट भट्टी में यह हादसा हुआ है. यहां झारखण्ड के लोहरदगा जिले के रहने वाले दंपत्ति पर अचानक दीवार गिर गई. इसके बाद यहां मौजूद मजदूरों में यह खबर आग की तरह फैल गई.

घटना के बाद मची भगदड़

इस घटना के बाद यहां भगदड़ भी मच गई. लोगों की भीड़ भी जुट गई. यहां कई मजदूरों के चिमनी में ईंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने पर यहां मौजूद कर्मचारियों ने दीवार हटाकर दंपत्ति को निकाला. बता दें कि जब इन्हें निकाला गया तो इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. आनन-फानन में इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर महिला का पति गंभीर रुप से घायल है. इसका इलाज जिले के एक निजि अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: बिहार: सासाराम में बिगड़े माहौल को लेकर अमित शाह का कार्यक्रम रद्द, नवादा रैली को लेकर जानें ताजा अपडेट
कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि, अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल का इलाज लगातार जारी है. मालूम हो कि पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार-यूपी वालों के लिए IPL का मजा इस बार दोगुना, रवि किशन कर रहे हैं भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री

Next Article

Exit mobile version