बिहार: तीन दिन से लापता मासूम का शव बरामद, स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर शाह में मासूम का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम मासूम अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. इसके बाद शनिवार को मासूम का शव बरामद किया गया है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर शाह में मासूम का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम मासूम अपने घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. इसके बाद शनिवार को मासूम का शव बरामद किया गया है. मासूम के शव को उसके घर के पास से ही बरामद किया गया है. वहीं, मासूम का शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
गुरुवार शाम से ही लापता था मासूम
शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की है. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के साथ नगर डीएसपी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. मासूम के बारे में बता दें कि वह गुरुवार शाम से ही लापता था. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की. साथ ही मालूम के लापता होने की जानकारी गुरुवार शाम को ही स्थानीय थाना में दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घर के पास बन रहे वियारा द्वारा नाला में खोजबीन कराई लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई थी. इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में भट्ठा पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरी चिमनी की दीवार, महिला की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोग आक्रोशित है. उन्होंने प्रशासन पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बता दें कि मासूम राहुल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. वहीं, मासूम का शव मिलने के बाद यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: सासाराम व बिहारशरीफ में धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, रामनवमी जुलूस में हिंसक झड़प का अपडेट जानें..