बिहार: अंकल गलत जगह टच कर करते हैं, गंदी-गंदी बातें..! बच्ची की शिकायत पर पिता पहुंचे थाना, फिर बतायी ये बात..

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बच्ची के उसके पहचान के दो लोगों के द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. मामले में पिता ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 9:05 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बच्ची के उसके पहचान के दो लोगों के द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नौ साल की बच्ची ने अपने पापा से रोते हुए बताया कि डर्टी अंकल गलत जगह टच करते है, गंदी- गंदी बातें करते हैं, मैं उनके साथ अब स्कूल नहीं जाऊंगी. बेटी की शिकायत सुनने के बाद पिता आक्रोशित हो गये. आरोपित के खिलाफ शिकायत करने के लिए अपनी बेटी को लेकर शनिवार की शाम नगर थाने पहुंच गये. पिता ने मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत करने वाले दोनों आरोपितों को चेतावनी देने और आगे से इस तरह की हरकत करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के दो आरोपितों में से एक नया टोला, जबकि दूसरा पंखा टोली इलाके का रहने वाला बताया गया है.

पिता ने नहीं दर्ज करायी एफआईआर

नगर थाना के अपर थानेदार ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. छात्रा के पिता ने एफआइआर करने को नहीं कहा. उन्होंने दोनों लोगों को फोन कर डांट-फटकार करने को कहा था. तुरंत पुलिस ने उनको कॉल कर फटकार लगायी है. इधर, छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वे निजी काम को लेकर ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं. दोनों आरोपित उनके परिचित हैं. उनके घर में दो लोग आते-जाते हैं. इसलिए उनकी पत्नी के कहने पर उक्त दोनों बच्ची को स्कूल छोड़ने और लाने का काम करते हैं. लाने और ले जाने के दौरान वे दोनों गलत नीयत से बच्ची को टच करते हैं, अश्लील बात करते हैं. इसका विरोध करने पर बच्ची के साथ मारपीट भी की गयी है.

Also Read: वंदे भारत में बिना कारण अलार्म दबा ड्राइवर से की बात तो भुगतना होगा परिणाम, जानें रेलवे से जुड़ी खास खबर
पुलिस के सामने रोने लगी मासूम बच्ची, पिता ने कराया शांत

पुलिस ने जब बच्ची से पूछा, तो मासूम बच्ची रोने लगी. उसने कहा कि वह उन दोनों के साथ स्कूल नहीं जाना चाहती है. लेकिन मां के कहने पर उक्त आरोपित स्कूल छोड़ने और लाने जाते हैं. गलत नीयत से वे उन्हें छूते हैं. गंदी-गंदी बात कहते हैं. इस वजह से वह काफी असहज फील करती है.

Next Article

Exit mobile version