20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुजफ्फरपुर बनेगा उद्योग हब, समीर महासेठ ने कहा- 10 हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाएगी सरकार

मुजफ्फरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रविवार को चैंबर सभागार में 65वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया. उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने किया. चैंबर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सभा में व्यवसायियों ने उद्योग और व्यवसाय से संबंधित समस्याएं रखीं.

मुजफ्फरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रविवार को चैंबर सभागार में 65वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया. उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने किया. चैंबर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सभा में व्यवसायियों ने उद्योग और व्यवसाय से संबंधित समस्याएं रखीं. जिनमें किसी कारण उद्योग नहीं चला सकने वाले उद्योगपतियों से बियाडा की जमीन वापस लेने, बिजली और जलजमाव की समस्याएं महत्वपूर्ण थी. नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस की वसूली करने की बात व्यवसायियों ने प्रमुखता से उठायी. कई व्यवसायियों ने आई हॉस्पिटल खोले जाने का मुद्दा भी उठाया.

व्यवसायियों की परेशानियां सरकार देख रही: मंत्री

सभा को संबोधित करते हुए सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि व्यवसायियों की परेशानी सरकार देख रही है. बियाडा से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द किया जाएगा. बिहार में लैंड बैंक बनाया जा रहा है, जिससे बाहर के उद्योगपति यहां आकर अपना व्यवसाय लेंगे. सरकार के पास मार्च तक 10 हजार एकड़ जमीन को लैंड बैंक बनाएगी. इससे उद्योगपतियों को काफी सुविधा होगी. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर से हवाई यात्रा शुरू हो, इसके लिए वे व्यवसायियों के साथ प्रतिनिधिमंडल बना कर कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं. सभा का संचालन कृष्ण मुरारी भरतिया ने किया. इस मौके पर श्रीराम बंका, अनूप ककरानिया, राजीव केजरीवाल, शिव शंकर प्रसाद साहू, संजीव साहू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

कोर्ट नहीं जाएं उद्यमी, समस्या सुलझा लेंगे

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बियाडा और बैंक की समस्या जल्द समाप्त कर दी जाएगी. उद्योगपतियों की जमीन बियाडा वापस नहीं लेगी. इस मामले पर हमलोग मिल बैठ कर बात करेंगे. किसी भी व्यवसायी को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है. बिहार में उद्योग का बजट बढ़ेगा. नवंबर से बिहार में उद्योग और उससे संबंधित सड़क, पानी और बिजली की समस्या को दूर करने के लिए काम शुरू होगा. उद्योगपति अपने सामान की गुणवत्ता बढ़ाए, जिससे सामान की 50 फीसदी खपत बिहार में ही हो. किसी भी व्यवसायी या उद्योगपति को कोई समस्या हो तो वे आवेदन दें, उनकी समस्याओं का शीध्र निपटारा किया जाएगा.

आई हॉस्पिटल खोले जाने की हो पहल

कार्यक्रम में एमएलसी कारी सोहैल ने कहा कि आई हॉस्पिटल को खोले जाने की पहल होनी चाहिए. यह हॉस्पिटल 1977 से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज की सुविधा दे रहा है. यदि गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच कर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन प्रबंधक की गिरफ्तारी वारंट का कोई मतलब नहीं है. हम सभी स्वास्थ्य मंत्री के पास चलें और उन्हें पूरी बात से अवगत कराएं, वे जरूरत हमलोगों की सुनेंगे. व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा हो रही है. कोरोना के बाद से व्यवसायी कर्जदार हो गए हैं. अब बियाडा उनकी जमीन ले रही है, यह उचित नहीं है. बिहार सरकार को व्यवसायियों की मदद करनी चाहिए.

उद्योग का विकास सूबे की पहली जरूरत

सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसरायल मंसूरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से छोटे उद्योगपतियों के लिए राहत नहीं है. इनको कैसे सुविधा मिले, इस पर हमलोगों को विचार करना है. पताही हवाई अड्डा की शुरुआत होनी चाहिए़ इससे व्यवसायियों को बाहर आने-जाने में सुविधा होगी. उद्योग का विकास सूबे की पहली जरूरत है. व्यवसायियों की समस्याओं को समझ कर सार्थक प्रयास करने की जरूरत है. जिले को आइटी हब बनाने की कोशिश की जा रही है. यहां युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इससे विभिन्न विभागों में उन्हें नौकरी मिलेगी. सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है. सूबे का विकास हमलोगों की पहली प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें