Bihar Nikay Chunav: मतगणना केंद्र की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने खोला खजाना
Bihar Nikay Chunav: भागलपुर भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के अनुसार ट्रेनिंग कॉलेज में इवीएम रखने की व्यवस्था पर भी खर्च किया जायेगा. करीब एक लाख रुपये तक खर्च होंगे. यह कार्य भी ठेका एजेंसी एजेंसी के माध्यम से होगा.
भागलपुर: नगरपालिका चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है. चुनाव के मतगणना का काम बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर के विद्यालय भवन में होगा. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. मतगणना केंद्र की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए खजाना खोल दिया जायेगा. यानी, स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हॉल का कार्य कराया जायेगा. बैरिकेडिंग करायी जायेगी. वहीं, ड्रॉप गेट का भी निर्माण कराया जायेगा. यह काम भवन निर्माण विभाग ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा और इस पर करीब 17.46 लाख रुपये खर्च करेगा. उक्त सभी तरह के कार्य के लिए 10 दिन का समय निर्धारित की है. ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया विभाग द्वारा अपनायी जाने लगी है.
23 सितंबर को बहाल होगी ठेका एजेंसी
भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के अनुसार ठेका एजेंसी 23 सितंबर तक बहाल होगी और इसके 10 दिन के अंदर मतगणना के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर का विद्यालय भवन तैयार हो जायेगा. ठेका एजेंसी की बहाली के लिए परिमाण विपत्र (बीओक्यू) के लिए आवेदन 21 सितंबर तक लिया जायेगा.
जानें, तीन ग्रुप में होने वाले कार्य और खर्च राशि
-
पहला ग्रुप: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर के विद्यालय भवन में भूतल एवं प्रथम तल पर पांच स्ट्रांग रूम एवं 09 काउंटिंग हॉल का कार्य : 9.55 लाख रुपये
-
दूसरा ग्रुप: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर के विद्यालय भवन में द्वितीय तल पर 03 स्ट्रांग रूम एवं 06 काउंटिंग हॉल का कार्य : 5.46 लाख रुपये
-
तीसरा ग्रुप : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में इवीएम रिसीविंग सेंटर एवं बैरिकेडिंग व ड्राप गेट (20) का कार्य : 2.45 लाख रुपये
ईवीएम रखने की व्यवस्था पर भी होंगे एक लाख तक खर्च
भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के अनुसार ट्रेनिंग कॉलेज में इवीएम रखने की व्यवस्था पर भी खर्च किया जायेगा. करीब एक लाख रुपये तक खर्च होंगे. यह कार्य भी ठेका एजेंसी एजेंसी के माध्यम से होगा. सूचीबद्ध एजेंसी से काम लिया जायेगा.
बोले भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता
भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के विद्यालय भवन में स्ट्रांग रूम, काउंटिंग कॉल समेत इवीएम रिसीविंग सेंटर, बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट का कार्य होगा. यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. ठेका एजेंसी की बहाली के 10 दिन में यह काम पूरा होगा.