19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Nagar Nikay Chunav की रफ्तार धीमी, राज्य निर्वाचन आयोग कंट्रोल रूम से देख रहा हर बूथ

Bihar Nagar Nikay Chunav की रफ्तार कई जिलों में काफी धीमी है. वहीं, कुछ जिलों में औसत से बेहतर मतदान हो रहा है. राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण समझा जा रहा है कि लोग घरों से कम निकल रहे हैं. जबकि, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कंट्रोल रूम से हर बूथ पर नजर रखी जा रही है.

Bihar Nagar Nikay Chunav की रफ्तार कई जिलों में काफी धीमी है. वहीं, कुछ जिलों में औसत से बेहतर मतदान हो रहा है. राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण समझा जा रहा है कि लोग घरों से कम निकल रहे हैं. जबकि, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कंट्रोल रूम से हर बूथ पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि राज्य में 23 जिलों के 168 निकायों में चुनाव चल रहा है. जिले से कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में मिलने पर उसका तुरंत निष्पादन किया जा रहा है.

सभी बूथों पर बोगस वोटिंग रोकने के लिए हो रही डिजिटल फोटोग्राफी

राज्य के सभी बूथों पर डिजिटल फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदेश के तहत बोगस वोटिंग रोकने के लिए हर मतदान केंद्र पर मतदाता के सत्यापन के लिए ये व्यवस्था की गयी है. अगर कोई मतदाता फिर से वोटिंग करने की कोशिश करेगा तो उसकी पहचान हो जाएगी. इसके साथ ही, राज्य के अति संवेदनशील और संवेदनशील बुथों की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है. इससे वहां विधि व्यवस्था बनाएं रखने में मदद मिल रही है. किसी भी जिले से कोई व्यक्ति या मतदानकर्मी किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803-457-243 पर कॉल करके राज्य निर्वाचन आयोग से सीधे मदद मांग सकता है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. राज्य में 28 हजार से ज्यादा पुलिसबल और सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों पर की गयी है. इसके साथ ही, एक हजार से ज्यादा मजीस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है. सभी बूथों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी तैयार किया गया है. दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 30 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में की जानी है. जहां ईवीएम को रखा जाना है वहां का भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें