बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम : पुरुषों से कहीं ज्यादा जीतीं महिला प्रत्याशी, 805 सीटों के परिणाम घोषित
बिहार निकाय चुनाव में कुल 4431 उम्मीदवार मैदान में थे. नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ था.
Bihar Municipal Election Results 2023: बिहार में 32 नगर निकायों और कुछ वार्डों के लिए नौ जून को हुए मतदान के परिणाम रविवार को सामने आये. आम चुनाव व उपचुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाएं जीती हैं. वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के कुल 805 पदों के लिए चुनाव हुए थे. 347 पुरुष और 458 महिलाएं निर्वाचित हुईं. सुबह आठ बजे से 58 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना शुरू हुई. अधिकतर निकायों में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के पद पर नये चेहरे की जीत हुई है. पटना नगर निगम के एक वार्ड में हुए उप चुनाव में मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमार जीतीं.
बिहार निकाय चुनाव में कुल 4431 उम्मीदवार मैदान में थे. नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ था.
पद महिला पुरुष
उप मुख्य पार्षद 13 19
मुख्य पार्षद 15 17
जदयू सांसद व भाजपा विधायक की पत्नी हारीं
निकाय चुनाव में कई दिग्गजों की पत्नियां हार गयीं. पश्चिम चंपारण के मच्छगांवा नगर पंचायत के उपसभापति पद की उम्मीदवार चंचला बिहारी तीसरे स्थान पर रहीं. वह लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी हैं. उन्हें चुन्नी देवी ने हराया. सभापति के पद पर अश्विनी कुमार जीते. सहरसा नगर निगम में जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी मंजू सिन्हा को दिवंगत पूर्व विधायक संजीव झा की पत्नी बैन प्रिया ने हराया. रेणू सिन्हा तीसरे नंबर पर रही. उन्हें 9962 मत प्राप्त हुए. इनके अलावा जदयू के पूर्व विधायक अरुण कुमार को 2297 मत प्राप्त हुए. लखीसराय के बड़हिया में जदयू नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी कुमारी मुख्य पार्षद बनी.
कई सीटों पर उलटफेर, मधुबनी को मिला पहला मेयर
निकाय चुनाव में अधिकतर सीटों पर उलटफेर हुआ है. मधुबनी नगर निगम के मेयर पद पर अरुण राय जीते. वह मधुबनी के पहले मेयर होंगे. उप मेयर अमानुल्लाह खान बने हैं. शिवहर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर राजन नन्दन सिंह काबिज हुए. उप मुख्य पार्षद पद पर सुनील कुमार विजयी रहे. पूर्वीं चंपारण के केसरिया नगर पंचायत में निवर्तमान मुख्य पार्षद रिंकू पाठक वार्ड नंबर सात से वार्ड पार्षद का चुनाव जीत गये हैं. इसके पहले मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा किया था. उनकी पत्नी किरण देवी भी चुनाव जीत गयीं. डुमरांव नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के पद पर सुनीता गुप्ता और उपमुख्य पार्षद पद पर विकास कुमार ठाकुर की जीत हुई है. वहीं, नगर पंचायत इटाढ़ी में मुख्य पार्षद के पद पर संजय कुमार पाठक और उपमुख्य पार्षद पद सुनील कुशवाहा ने जीत हासिल की है. गोपालगंज की नवगठित नगर पंचायत हथुआ से मुख्य पार्षद पद पर किरण देवी निर्वाचित हुई हैं. इस्लामपुर में मुख्य पार्षद के पद पर किरण देवी और उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम को जीत मिली है. राजगीर में मतदाताओं ने जीरो देवी को मुख्य पार्षद व मुन्नी देवी को उपमुख्य पार्षद चुना है. दाउदनगर में अंजलि कुमारी मुख्य पार्षद व कमला देवी उप मुख्य पार्षद चुनी गयीं.
पटना जिले में 29 सीट में 16 पर महिलाओं का कब्जा
पटना जिले में नगर निकाय चुनाव में घोषित परिणाम में महिलाओं का दबदबा रहा. रविवार को पांच नगर निकाय क्षेत्रों में हुए मतगणना में कुल 29 वार्ड पार्षद पदों में 16 पर महिलाओं का कब्जा रहा. पटना नगर निगम वार्ड संख्या 58 में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी जीती. श्वेता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूजा कुमारी को 1603 वोटों से शिकस्त दी. श्वेता कुमारी को 6103 वोट, जबकि पूजा कुमारी को 4500 वोट मिले.डीडीसी तनय सुल्तानिया ने श्वेता कुमारी को प्रमाण पत्र दिया. मौके पर एडीएम आपदा संतोष कुमार झा, उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पटना जिले में नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 से रूबी देवी ने 65 वोट से जीत दर्ज की.नगर परिषद बाढ़ के वार्ड संख्या 22 से गुड़िया रंजन 191 वोटों से जीती.नगर परिषद मनेर में 25 वार्डों में पार्षद पदों के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती के बाद 13 पदों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की. नगर परिषद फुलवारी शरीफ के वार्ड संख्या 28 में देव कुमार 166 वाेट से जीते. नगर परिषद मनेर में पहली बार मुख्य पार्षद पद पर विद्याधर विनोद सिंह व उप मुख्य पार्षद पद पर शंकर कुमार काबिज हुए. नगर निकाय चुनाव के लिए नौ जून को वोटिंग हुआ था.
मेयर के छोड़ने से सीट खाली हुआ
पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 58 में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के पार्षद पद से इस्तीफा देने के कारण सीट खाली हुआ था.मेयर सीता साहू 2017 व 2022 में हुए पटना नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 58 में पार्षद पद पर जीती.साथ ही 2022 में मेयर पद पर जीतने से पार्षद पद से इस्तीफा दी. उन्होंने लगातार दो बार अपने प्रतिद्वंद्वी पूजा कुमारी को हराया. अब तीसरी बार उनकी बहू व शिशिर कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी ने भी पूजा कुमारी को शिकस्त दी. बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में वोटों की गिनती हुई. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलने पर श्वेता कुमारी को समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया. उनके पति शिशिर कुमार को भी समर्थकों ने माला पहनाया. घर पहुंचने पर मेयर सीता साहू ने बहू को मिठाई खिलाई.
कुल 29 वार्ड पार्षद की सीट, 16 पर जीतीं महिलाएं
चुनाव में 29 वार्ड पार्षद पदों में 16 पर महिलाओं ने जीत दर्ज की. मनेर में 25 वार्ड पार्षद पदों पर 13 महिलाएं जीती. नगर परिषद बाढ़ वार्ड संख्या 22 में गुड़िया रंजन को 471 वोट मिले. उन्होंने सुरभी कुमारी को हराया. सुरभि कुमारी को 280 वोट मिले. नगर परिषद मसौढ़ी वार्ड संख्या 23 में रूबी देवी को 347 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विभा देवी को 282 वोट मिला. नगर परिषद फुलवारीशरीफ वार्ड संख्या 28 में चुनाव जीते देव कुमार को 727 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बिमलेश कुमार को 561 वोट मिला.
हथुआ नप में मुख्य पार्षद पद पर किरण तो उपमुख्य पार्षद पद पर ममता रहीं विजयी
रविवार को हथुआ नगर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. सुबह आठ बजे से थावे स्थित डायट में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद की मतगणना शुरू हुई. सात राउंड की मतगणना में मुख्य पार्षद प्रत्याशी व मुन्ना किन्नर की बहू किरण कुमारी लगातार अपनी बढ़त बनाती गयीं. सातवें राउंड में किरण कुमारी को कुल 5073 तथा रूकिया बेगम को 2676 मत प्राप्त हुए, जिसमें 2397 मत से किरण कुमारी विजयी रहीं. वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर सोनन चावला की पत्नी ममता देवी को 4578 तथा इसमत जहां को 4208 मत प्राप्त हुए. यहां ममता देवी ने 370 मतों से जीत हासिल की. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, उचकागांव बीडीओ मनोज कुमार पडित आदि ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया. मतगणना केंद्र से प्रत्याशियों को बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. साथ ही अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.
गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर भी जीते
नगर निकाय के संपन्न हुए उपचुनाव की मतगणना रविवार को जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. बोधगया नगर पर्षद के वार्ड संख्या 32 से रामबली प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समरेश कुमार को 20 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की. नगर निगम के वार्ड संख्या 15 से दीपक कुमार ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या 26 से नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आसिफ अहसन को 567 मतों से हराकर जीत दर्ज की.
Also Read: बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम: पटना के वार्ड नंबर 58 में मेयर सीता साहू की बहू का जलवा, देखें परिणाम