25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना

Bihar Durga Puja Live: नवरात्र के शुरू होते ही पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. जहां पूजा पंडाल और मंदिर है, वहां सुबहशाम माता की आरती और पाठ की जा रही है. हर पंडाल और मंदिर की सजावट की खासियत उसका थीम बेस्ड डेकोरेशन और लाइटिंग है. शहर के विभिन्न इलाकों में लाइटिंग, रिबन और सजावट का कार्य जारी है.

लाइव अपडेट

डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास, इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना

पटना के डाकबंगला चौराहे पर बनने वाला पूजा पंडाल इस बार इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर बना है. पंडाल की ऊंचाई लगभग 90 फुट व चौड़ाई 55 फुट है. पूजा के दौरान इस भव्य पंडाल की खूबसूरती काफी मनमोहक होगी. पंडाल को बस फाइनल टच दिया जा रहा है.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 1

शारदीय नवरात्र को लेकर चमका फूलों का कारोबार

शारदीय नवरात्र को लेकर इनदिनों फूलों की डिमांड बढ़ गयी है. गेंदा और अड़उल की फूल सामान्य दिनों के अपेक्षा महंगे दर पर बिक रहे हैं. गेंदा का एक माला 30 से 40 रुपये में मिल रहा है. वही एक अड़उल का फूल 20 रुपये में मिल रहा है.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 2

पटना के बांसघाट काली मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी है. दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में चहुंओर भक्ति की माहौल बना हुआ है. दीप जलाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दीप जलाये व आरती की.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 3

आज से शुरू होगी चार दिवसीय विशेष पूजा

आज आश्विन शुक्ल सप्तमी में देवी दुर्गा का पट खुलने के बाद श्रद्धालु अगले चार दिनों तक माता की विशेष आराधना में लीन हो जायेंगे. आज पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को माता का विहंगम दर्शन प्राप्त होगा. सोमवार को महाअष्टमी में माता महागौरी की पूजा के साथ शृंगार पूजा भी की जायेगी

पटना के भूतनाथ रोड में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पटना के भूतनाथ रोड में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. लोग पूरे विधि-विधान के साथ यहां मां की पूजा कर रहे हैं.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 4

दुर्गा पूजा को लेकर पटना का माहौल हुआ भक्तिमय, हर इलाका हो गया जगमग

दुर्गा पूजा को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. पूरे शहर में माता की प्रतिमा के साथ ही श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. शनिवार को अधिकतर पंडाल बन कर तैयार हो गये हैं और इनकी सजावट से आसपास के इलाके जगमग कर रहे हैं. पंडालों के आसपास पूजा-पाठ से जुड़ी दुकानें भी सज गयी हैं. लोगों की चहल-पहल भी बढ़ गयी है. कदमकुआं व गोविंद मित्रा रोड में पंडाल की भव्य सजावट की गयी है. रामकृष्ण मिशन आश्रम में भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी है. लोगों की भीड़ शनिवार से ही जुटने लगी है.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 5

पटना के गोलघर चौराहा पर हो रही है 1921 से मां दुर्गा की पूजा, देखें पंडाल

पटना के फ्रेंड्स एसोसिएशन दुर्गा पूजा समिति (गोलघर चौराहा) की ओर से मां दुर्गा पूजा 1921 से हो रही है. इस बार कोलकाता के गौड़ीय मठ मंदिर का प्रतिरूप बनाया गया है. इसके निर्माण में अहम भूमिका कोलकाता के कलाकार एसपाल की टीम कर रही है. श्रद्धालुओं को इस बार मां का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. साथ ही भगवान गणेश, कार्तिकेय, मां लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा विराजमान है.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 6

षष्ठी तिथि के दिन शनिवार को बंगाली अखाड़ा में मां दुर्गा के पट खोल दिये गये

षष्ठी तिथि के दिन शनिवार को लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़ा में शाम छह बजते ही या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्र के बीच मां दुर्गा के पट खोल दिये गये. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बंगाली अखाड़ा लंगरटाेली, श्रीराम कृष्ण मिशन (नाला रोड) पटना कालीबाड़ी, छज्जूबाग, आर ब्लाॅक वाटर टावर, अदालत गंज, सैदपुर, कदमकुआं में पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. इससे पहले शनिवार को पूरे विधि-विधान के साथ कलश की स्थापना की गयी. शेष पूजा समितियों में वाराणसी पंचांग के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट रविवार को खोले जायेंगे

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 7

पटना के ठाकुरबाड़ी में मां ने दिये दर्शन, परंपरानुसार षष्ठी तिथि को पट खुला

पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में दुर्गा पूजा के अवसर पर परंपरानुसार विधिविधान से षष्ठी तिथि को संध्या सात बजे मां दुर्गा का पट खुला. इसके बाद आज से मां दुर्गा परिवार का दर्शन प्रारंभ हुआ. गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन एवं उनकी पत्नी नम्रता ने दुर्गा दरबार पट दर्शकों के लिए खोला. इसके बाद माता की भव्य आरती की गयी. इसके बाद आम नागरिकों के दर्शनार्थ पट खोल दिया गया.

Bihar Durga Puja Live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना
Bihar durga puja live:डाक बंगला चौराहा स्थित पंडाल है खास,इंडोनेशिया के प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर है बना 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें