Bihar के नवादा में बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, BPSC की परीक्षा देने आ रहे कई छात्र समेत 40 लोग घायल
Bihar के नवादा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रांची से बिहारशरीफ आ रही एक बस ने सड़क पर खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर लोग रांची से बिहार BPSC की परीक्षा देने के लिए आ रहे थे.
Bihar के नवादा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रांची से बिहारशरीफ आ रही एक बस ने सड़क पर खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. कुछ घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बस में सवार ज्यादातर लोग रांची से बिहार BPSC की परीक्षा देने के लिए आ रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे की तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ये दुर्घटना नवादा में फतेहपुर के पास हुई है.
चालक के बस पर नियंत्रण खोने से हुई दुर्घटना
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्री विष्णु रथ बस रांची की तरफ से बिहारशरीफ जा रही थी. फतेहपुर गांव के पास पीछे से आ रही एक दूसरी बस ने श्री विष्णु रथ को ओवर टेक किया. ओवर टेक करने वाले बस की रफ्तार काफी तेज थी. इससे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार हो गयी. हालांकि घायलों में किसी की हालत गंभीर होने की सूचना नहीं है. पुलिस मौके पर लोगों से पूछताछ कर रही है.
चालक ने बस भगाने की कोशिश की
यात्रियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद चालक ने बस को घटनास्थल से भगाने की कोशिश की, मगर दीपनगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. बस की हालत देखकर बताया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. बस के मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि बस में ज्यादातर लोग बीपीएससी की परीक्षा देने जाने वाले थे. दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. हालांकि लोग डर जरूर गए हैं. घटना के बाद कई यात्री पीछे से आ रही बसों में सवार होकर निकल भी गए. जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, उन्हें भी उपचार के बाद छोड़ दिया गया.