profilePicture

Bihar Politics : बिहार में NDA में बवाल, RJD की बढ़ी सक्रियता

मुकेश सहनी अब गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दे रहे. वहीं राजद उन्हें लालू यादव के विचारधारा का बताकर नयी उम्मीद पाले हुए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2022 8:49 PM
an image

मुकेश सहनी बिहार की सियासत में एकबार फिर चर्चे में हैं. वीआईपी पार्टी के निशाने पर भाजपा एकबार फिर से है. एक तरफ जहां यूपी चुनाव 2022 को लेकर दोनों दलों में गरमाहट है वहीं अब बिहार की सियासत में भी एकबार फिर एनडीए गठबंधन के अंदर रार सामने आया है. बोचहां सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बात यहां तक आ गयी है कि मुकेश सहनी अब गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दे रहे. वहीं राजद उन्हें लालू यादव के विचारधारा का बताकर नयी उम्मीद पाले हुए है. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाइ बताकर भविष्य की भी बात कही है. साथ ही नीतीश कुमार के साथ ही चलने की बात कहकर राजनीतिक पंडितों को भी उलझाए रखा है.देखिये वीडियो

Bihar Politics : बिहार में NDA में बवाल, RJD की बढ़ी सक्रियता |  Prabhat Khabar

Next Article

Exit mobile version