बिहार में NDA के ये विधायक फ्लोर टेस्ट विवाद के बाद बुरे फंसे, पति-बेटे गए जेल, नहीं थम रहे आंसू…
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान विवाद में घिरे एनडीए के कई विधायकों की टेंशन बढ़ चुकी है. इन विधायकों में दो ऐसे हैं जिनके बेटे गिरफ्तार हो चुके हैं. बीमा भारती के पति भी जेल में हैं. जबकि एक विधायक अपहरण मामले में घिरे हैं.
Bihar Politics: बिहार की नयी सरकार ने हाल में ही विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया. लेकिन फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी उठापठक चरम पर पहुंच गया था. एनडीए के कुछ विधायक समय पर विधानसभा नहीं पहुंचे थे. स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया में जब वोट डाले गए तबतक ये विधायक मौजूद नहीं थे. फ्लोर टेस्ट के दौरान ये पहुंचे. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में अपने संबोधन के दौरान खुलकर चेतावनी तक दे दी थी कि वो इन विधायकों का ‘इलाज’ करेंगे. जबकि भाजपा और जदयू के इन विधायकों की अब टेंशन बढ़ने लगी है. दो विधायकों के बेटे गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि एक विधायक अपहरण मामले में उलझे हैं.
फ्लोर टेस्ट में लेट से पहुंचे तो विवादों में घिरे
बिहार विधानसभा की प्रक्रिया जब शुरू हुई तो जदयू और भाजपा के कुछ विधायक गैरहाजिर रहे. लेकिन भाजपा के भागीरथी देवी, रश्मि वर्मा और मिश्रीलाल यादव और जदयू की विधायक बीमा भरती विश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के ठीक पहले सदन में पहुंच गए. ये विधायक स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया में हुई वोटिंग में नहीं पहुंचे थे. जब जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार भी गैरहाजिर रहे थे. जदयू विधायक दिलीप राय फ्लोर टेस्ट की वोटिंग में भी मौजूद नहीं रहे.
जदयू विधायक का पति और बेटा गिरफ्तार
सदन में जब एनडीए के विधायक मौजूद नहीं दिखे तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबाेधन के दौरान ही सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इन सभी विधायकों का इलाज करूंगा. वहीं इन विधायकों में कुछ की टेंशन अब बढ़ने भी लगी है. दरअसल, जदयू विधायक बीमा भारती के पति और बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पूर्णिया जिले के रूपाैली की जदयू विधायक बीमा भारती ने रोते हुए मीडिया के सामने अपनी सरकार पर ही सवाल खड़े किए. गलत तरीके से परिवार के लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं बीमा भारती ने खुद को धमकी मिलने की भी शिकायत दर्ज करायी है. बता दें कि बीमा भारती के पति और बेटे सहित नौ लोगों को पुलिस ने हथिदह थाना इलाके में अवैध हथियार के साथ 11 फरवरी काे गिरफ्तार किया था और 12 फरवरी को जेल भेज दिया था.
Also Read: JDU विधायक बीमा भारती के पति और बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, जानिए क्या हैं आरोप?
जदयू विधायक बीमा भारती काे मिली धमकी
जदयू विधायक बीमा भारती काे उनके सरकारी माेबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने 9462973832 से कॉल किया और कहा कि पति, बेटा काे जेल भेजवा दिया, अब तुमको काे भी जान से मार देंगे. विधायक बीमा भारती अपने हार्डिंग राेड स्थित सरकारी आवास 32 ए में थीं. उस समय विधायक गाेपाल मंडल भी माैजूद थे. इस संबंध में उन्होंने सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ में लिखित शिकायत दी है. नंबर का लाेकेशन राजस्थान में मिला है. बीमा भारती ने पुलिस को बताया है की फोन करने वाले ने अपने को भाजपा का चेयरमैन और भारत सरकार के मंत्रालय का मेंबर बताया है. इधर ,इस मामले में सनहा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. विदित हो की
भाजपा विधायक का बेटा गिरफ्तार
इधर केवटी पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनोज कुमार के साथ मोबाइल पर गाली-गलौज करने, लाइन हाजिर कराने तथा जान से मार देने की धमकी देने के मामले के आरोपित अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव को नवादा जिला के रजौली थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वहां से जिला पुलिस उसे दरभंगा लेकर वापस लौट गयी. इधर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में विधायक मिश्रीलाल यादव के नेतृत्व में समर्थकों ने रनवे चौक से मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला. विधायक ने अपने पुत्र धीरज कुमार यादव पर झुठा मुकदमा दर्ज
Also Read: जेडीयू के दो विधायकों के अपहरण का केस दर्ज, तोड़ने के लिए 10 करोड़ का ऑफर, तेजस्वी यादव के करीबी पर लगा आरोप
विधायकों को अगवा करने के मामले में MLA घिरे
12 फरवरी को विश्वास मत प्राप्त करने के पूर्व जदयू विधायक बीमा भारती व दिलीप राय को अगवा करने के आरोप के मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. हरलाखी विधानसभा से जदयू के विधायक सुंधाशु शेखर ने विधायक बीमा भारती व दिलीप राय को डरा-धमका कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने इस मामले में विधायक डॉ संजीव कुमार व राजद पार्टी से जुड़े किदवईपुरी निवासी इंजीनियर सुनील पर अगवा करने की आशंका जतायी थी. अपनी लिखित शिकायत में विधायक सुंधाशु शेखर ने पुलिस को यह भी बताया है कि महागठबंधन के साथ आने के लिए उन्हें दस करोड़ रुपये देने का भी प्रलोभन दिया गया था. पुलिस अब इन आरोपों की जांच में जुटी है.