27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: नीट पीजी का कट ऑफ गिरा, फिर से करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या हुआ बदलाव

Bihar: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर जारी कर दिया है. कट-ऑफ स्कोर कम करने के बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने पीजी मेडिकल 2022 के सेकेंड राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द कर दिया है.

Bihar: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (NEET PG COUNSELLING 2022) के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर जारी कर दिया है. कट-ऑफ स्कोर कम करने के बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BSECEB) ने पीजी मेडिकल 2022 के सेकेंड राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द कर दिया है. 23 से 26 अक्तूबर तक चलने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द कर नयी तिथि जारी कर दी है. अब सेकेंड राउंड के लिए पुन: फ्रेश रजिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 22 से 25 अक्तूबर रात 10 बजे तक करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में 26 अक्तूबर तक सुधार कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट 28 अक्तूबर रात आठ बजे जारी की जायेगी. सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग की विस्तृत तिथि 28 अक्तूबर को ही जारी की जायेगी.

25 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले सेकेंड राउंड में हो सकते हैं शामिल

नोटिस के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए रिवाइज्ड न्यूनतम योग्यता मानदंड 25 पर्सेंटाइल है, जो पहले 50 पर्सेंटाइल था. 800 में से रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर 201 है. इसी तरह यूआर-पीडब्लूडी श्रेणी के लिए रिवाइज्ड पर्सेंटाइल 20 पर्सेंटाइल है और कट-ऑफ स्कोर 186 है. एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के लिए रिवाइज्ड पर्सेंटाइल 15 है और कट-ऑफ मार्क्स 169 है. बीसीइसीइबी ने नोटिस जारी कर कहा है कि जो उम्मीदवार पर्सेंटाइल कम करने के बाद पात्र हो गये हैं, उन्हें नये सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा और पीजी काउंसेलिंग 2022 के च्वाइस फिलिंग और एमओपी-अप राउंड में शामिल होना होगा जो कि शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जायेगा.

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कर रहे इंतजार

NEET PG COUNSELLING 2022 का बिहार में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं. सेकेंड राउंड के काउंसेलिंग में ऐसे अभ्यर्थियों को फायदा होगा जो पहले इसमें शामिल होने से चूक गए हैं क्योंकि कटऑफ में गिरावट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें