16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सीवान में पड़ोसी ने घर पर फेंका बम, एक ही परिवार के तीन बच्चे झुलसे

बसंतपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद चल रहा है. पिछले दिनों दोनों पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसी झड़क के उपरांत एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में खिड़की से बम फेंक दिया. बमबाजी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

सीवान. बिहार के सीवान में हुई बमबाजी की घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायल बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद महाराजगंज एसडीपीओ और बसंतपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक जिंदा बम को बरामद किया गया है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस मामले में अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के लिए SL की टीम को तत्काल बुलाया गया है.

आपसी विवाद के कारण पड़ोसी ने खिड़की के रास्ते फेंका बम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद चल रहा है. पिछले दिनों दोनों पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसी झड़क के उपरांत एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में खिड़की से बम फेंक दिया. बमबाजी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. विस्फोट में घर में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां डॉक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर बताया है. मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष मनोज कुमारकी माने तो पड़ोसी के द्वारा एक घर में बम से हमला किया गया है. 3 बच्चे घायल हैं. हैंड मेड बम से हमला किया गया है. एफएसएल की टीम बुलाई गयी है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत

घर में खेल रहे थे तीनों बच्चे

घायल के बच्चों के परिजनों ने बताया कि घायलों में रजनीश(10), सोनू कुमार(6) और रोहित कुमार(10) है. दो बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक अन्य बच्चे का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. इस पूरे मामले पर परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों से गांव के ही सुन्नी लाल से कहासुनी हुई थी. तब कहासुनी के बाद घर वालों को लगा कि मामला खत्म हो गया है, लेकिन अचानक शुक्रवार को कुछ लोग खिड़की की तरफ से बम मार दिए. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें