Loading election data...

बिहार के नए डीजीपी ने पद संभालने के बाद गिनाई प्राथमिकता, कहा- अपराध रोकने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

पटना के पटेल भवन ( पुलिस मुख्यालय) स्थित डीजीपी कार्यालय में निवर्तमान डीजीपी एसके सिंघल ने राजविंदर सिंह भट्टी को अपना चार्ज सौंपा. पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सिंघल ने अपने उत्तराधिकारी को डीजीपी की कुर्सी पर बैठाने की परंपरा निभायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 12:12 AM

बिहार के नये पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि राज्य में क्राइम को कंट्रोल पर सबसे ज्यादा जोर रहेगा. सोमवार की देर शाम को सरदार पटेल भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जो भी चुनौतियां हैं, उनका डट कर सामना करेंगे. प्रदेश में विधि व्यवस्था बनाये रखने व अपराध की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

साढ़े आठ बजे के करीब राजविंदर सिंह भट्टी ने डीजीपी का पदभार ग्रहण किया

पटना के पटेल भवन ( पुलिस मुख्यालय) स्थित डीजीपी कार्यालय में निवर्तमान डीजीपी एसके सिंघल ने उन्हें अपना चार्ज सौंपा. पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सिंघल ने अपने उत्तराधिकारी को डीजीपी की कुर्सी पर बैठाने की परंपरा निभायी. प्रभार रजिस्टर पर नये डीजीपी के हस्ताक्षर के साथ ही साढ़े आठ बजे के करीब राजविंदर सिंह भट्टी के पदभार की प्रक्रिया संपन्न हो गयी.

डीएम और एसएसपी ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया स्वागत

पदभार ग्रहण करने से पहले इंडिगो की फ्लाइट से शाम करीब सात बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां डीजीपी का पटना के डीएम और एसएसपी ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया. इसके बाद वो आइपीएस मेस पहुंचे जहां उन्होंने नाश्ता आदि लिया और थोड़ा आराम किया. इसके बाद अपनी वर्दी पहनी और डीजीपी का दायित्व संभालने के लिए करीब आठ बजे पटेल भवन पहुंच गये.

Also Read: बिहार में नए डीजीपी आरएस भट्टी के पास प्रॉपर्टी के नाम पर न मकान न हथियार, कार भी कर्ज लेकर खरीदी

पुलिस की विशेष टुकड़ी ने भट्टी को सलामी दी

राजविंदर सिंह भट्टी का आइजी (मुख्यालय) विनय कुमार, सिटी एसपी (सेंट्रल) समेत अन्य अधिकारियों ने पटेल भवन में स्वागत किया. डीजीपी ऑफिस में पहले से मौजूद , एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार आदि अधिकारियों ने गुलदस्ता और पौधा देकर उनका स्वागत किया. पटना में पुलिस की विशेष टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी.

Next Article

Exit mobile version