बिहार में भर्ती नए नियोजित गुरूजी बच्चों को पढ़ाने से पहले लेंगे ट्रेनिंग, जानें सरकार की नयी व्यवस्था
मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों में नवनियुक्त 41772 शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग दी जायेगी. एससीइआरटी पटना ने ट्रेनिंग के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है. सभी जिलों में शिक्षक शिक्षा संस्थान के माध्यम से 50-50 शिक्षकों का बैच बनाकर ट्रेनिंग करायी जायेगी.
मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों में नवनियुक्त 41772 शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग दी जायेगी. एससीइआरटी पटना ने ट्रेनिंग के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है. सभी जिलों में शिक्षक शिक्षा संस्थान के माध्यम से 50-50 शिक्षकों का बैच बनाकर ट्रेनिंग करायी जायेगी. मुजफ्फरपुर में छठे चरण में करीब साढ़े तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू होनी है. इसके लिए एससीइआरटी विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा.
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक आसंगबा चुबा आओ ने सभी जिलों के डीइओ व डीपीओ एसएसए को पत्र भेजा है. कहा है कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना 2022-23 में राशि स्वीकृत है, जिसे शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रुवल बोर्ड से भी अनुमोदन मिल चुका है. अब एससीइआरटी की ओर से जनवरी में ही इंडक्शन ट्रेनिंग की शुरुआत होनी है. सभी जिलों को कहा गया है कि 50-50 शिक्षकों का बैच बनाकर एससीइआरटी को उपलब्ध करा दें. इसमें यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि एक बैच में एक विद्यालय से एक ही शिक्षक को प्रतियोजित किया जाएं, ताकि पठन-पाठन प्रभावित न हो.
जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए 31 जनवरी तक आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 31 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है. सत्र 2023-24 में चयन परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालय में नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति ने अधिसूचना जारी कर दी है. 29 अप्रैल को परीक्षा की तिथि तय है. इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर कम से कम 75 प्रतिशत सीट ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों से भरी जायेगी. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण दिया जायेगा. एक-तिहाई सीट पर छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन के पात्र होंगे.