9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले गला घोंटकर नवविवाहिता की हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार

नवविवाहिता रुबी कुमारी की गला घोंटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को महिला के ससुराल पक्ष लाश को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. बीते सात जून को उसकी शादी हुई थी. अभी हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी थी.

मुजफ्फरपुर: शहर के लक्ष्मी चौक सरस्वती चौक नूनफर मोहल्ला में नवविवाहिता रुबी कुमारी की गला घोंटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को महिला के ससुराल पक्ष लाश को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. बीते सात जून को उसकी शादी हुई थी. अभी हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी थी. इसे लेकर नवविवाहिता के पिता ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दामाद आदित्य प्रसाद पर नशे में धुत होकर मारपीट करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा आरोपित के घर

ब्रह्मपुरा थाने के अपर थानेदार कुमार संतोष रजक ने इसकी पुष्टि की है. देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन आरोपित के घर पहुंचे. वहां पर शव को जलाने का प्रयास किया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो पाया.

Also Read: मुजफ्फरपुर: मौर्य एक्सप्रेस से गायब हुई छात्रा, घरवालों को है शादी की नीयत से अपहरण की आशंका
पति के नशे की लत से थी परेशान

दरअसल पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी शिव कुमार साह ने अपनी बेटी रूबी कुमारी की शादी सात जून को लक्ष्मी चौक स्थित एक विवाह भवन से की थी. 21 मई को रिंग सेरोमनी हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपित युवक यानी पति के नशे से परेशान थी. वह उसके साथ नशे में मारपीट करने लगा था. रविवार को भी मारपीट की, फिर उसके बाद गला दबा दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गले पर मिला है जख्म का निशान

इसके बाद वे लोग उसे स्ट्रेचर पर ही शव को छोड़कर फरार हो गये. तबतक इसकी जानकारी रुबी के परिजनों को हुई. फिर शहर में रहने वाले उसके रिश्तेदार और फिर उसके पिता भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में ही चीख पुकार मच गयी. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस भी पहुंची. साथ ही रुबी के पिता शिव कुमार साह का बयान भी दर्ज किया. इसमें दामाद और अन्य को हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को गला पर जख्म का निशान भी मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें