Bihar News: बिहार में 10 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, डीआइजी रैंक के विकास वैभव के साथ तीन बने आइजी
Bihar News: बिहार के कई आइपीएस अफसरों (IPS Officers) को प्रमोशन मिलने की खबर है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को गृह विभाग की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी. इसमें लगभग दस अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर मुहर लगी. इसमें तीन डीआइजी को आइजी और छह आइजी को एडीजी पद पर प्रोन्नति मिली है.
Bihar News: बिहार के कई आइपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने की खबर है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को गृह विभाग की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी. इसमें लगभग दस अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर मुहर लगी. इसमें तीन डीआइजी को आइजी और छह आइजी को एडीजी पद पर प्रोन्नति मिली है. बिहार में 10 IPS अफसरों को प्रमोशन मिलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
हालांकि, सोमवार को विभाग स्तर पर इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि आइपीएस के प्रमोशन की चर्चा चल रही है. 31 दिसंबर तक कई आइपीएस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाने की चर्चा है. डीआइजी रैंक के तीन अफसर विकास वैभव, विजय वर्मा, सुरेश चौधरी को आइजी बनाया गया है.
वहीं पांच आइजी को एडीजी में प्रोन्नत मिली है. इनमें एनएच खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा,कमल किशोर सिंह आइपीएस के नाम हैं. सूत्रों के अनुसार प्रोन्नति समिति ने एडीजी शोभा अहोतकर को डीजी रैंक में प्रोन्नत करने पर मुहर लगा दी गयी है. इसके अलावा भी कई अन्य आइपीएस अफसरों का भी प्रोन्नति में नाम है.
Posted By: utpal kant