Bihar News: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़
Bihar News: बिहार और यूपी के बीच गंडक नदी पर 10.5 किमी लंबा 4 लेन पुल बनाया जाएगा. पश्चिम चंपारण जिले में 29 किलोमीटर एनएच 727एए (बेतिया-पिपराघाट-शेवराही) पर ये पुल बनेगा. इसके निर्माण कार्य पर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Bihar News: बिहार और यूपी के बीच गंडक नदी पर 4 लेन पुल बनाया जाएगा. पश्चिम चंपारण जिले में 29 किलोमीटर एनएच 727एए (बेतिया-पिपराघाट-शेवराही) पर ये पुल बनेगा. इसके निर्माण कार्य पर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पुल और हाइवे निर्माण की मंजूरी दे दी है. आवश्यक जमीन के लिए 3-डी अधिसूचना भी जल्द ही जारी की जाएगी. गंडक नदी, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भैंसालोटन (नेपाल) से चलकर सारण जिले के सोनपुर में गंगा से मिलती है. नदी के इस 260 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच पर यह 11वां पुल बनेगा.
बेतिया से गोरखपुर की दूरी होगी कम
यह पुल पश्चिम चंपारण जिले में मनुआपुल से यूपी के पिपराघाट के बीच नदी की दो धारा के बीच बनेगा. इसकी कुल लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी. बेतिया-पटजिरवा-पिपराघाट-शेवराही नेशनल हाइवे (727एए) 29 किलोमीटर लंबा है. यह हाईवे बिहार में 27 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 2 किलोमीटर है.
यह पुल बन जाने के बाद बिहार के बेतिया से यूपी के गोरखपुर और कुशीनगर की दूरी कम हो जाएगी. बेतिया से गोरखपुर की दूरी अभी लगभग 160 किलोमीटर है. नया पुल बनते ही गोरखपुर की दूरी 125 और कुशीनगर की दूरी 103 किलोमीटर की जगह 73 किलोमीटर हो जाएगी.
Also Read: बिहार के हर घर पहुंचेगी मुफ्त दवाइयां, सीएम नीतीश ने 109 औषधि वाहनों को किया रवाना
क्या होती है 3-डी अधिसूचना
3-डी अधिसूचना पुल निमार्ण के लिए अधिगृहीत की जाने वाली रैयतों की जमीन का ब्योरा होता है. इसके प्रकाशन के बाद भू-अर्जन और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसमें कोई फेरबदल आप नहीं कर सकते हैं. रैयत, जमीन के मुआवजे को छोड़ कोई अन्य दावा या आपत्ति नहीं कर सकते हैं.