Bihar News: बिहार मे बनेंगे 10 नए State Highways, जानिए किन 13 जिलों को होगा लाभ
Bihar News: बिहार में लगातार सड़कों का निर्माण जारी है. एक बार फिर से बिहार में 10 नए स्टेट हाइवे का निर्माण होने जारा है. एशियन विकास बैंक इन सड़कों के निर्माण में सहयोग देगी. इन सड़कों के बनने से 13 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा.
बिहार में हर दिन विकास का कार्य जारी है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने 10नए एसएच के बनने पर मुहर लगा दी है. पथ निर्माण विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 स्टेट हाईवे व एक पुल बनाने का निर्णय लिया है. एडीबी की मदद से इन सभी सड़कों को कम से कम 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. देखिए इस विडिओ में किन किन शहरों को होगा लाभ….