मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर हाट से 50 गज की दूरी पर शनिवार की रात अपराधियों ने हार्डवेयर सह सिमेंट- छह व्यवसायी मनोज प्रसाद यादव से एक लाख 12 हजार रुपये लूट लिये. दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट का विरोध करने पर बाइक से नीचे उतरे एक अपराधी ने व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटने लगे. इस बीच सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भागने लगे. व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक से नीचे उतरे अपराधी को दबोच लिया. इस बीच दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. पकड़ाये बदमाश की पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मनियारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पकड़ाये बदमाश को लेकर थाने वापस लौट गयी. पकड़ाया बदमाश स्थानीय बलरा किशुन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से व्यवसायियों में आक्रोश है. दर्जनों की संख्या में व्यवसायी मनियारी थाने पर देर रात तक डटे रहें. पुलिस पकड़ाये बदमाश की निशानदेही पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पीड़ित कारोबारी मनोज प्रसाद राय ने बताया कि वह हरपुर बलरा के रहने वाले हैं. रामपुर हाट पर उनकी बालू, छड़, गिट्टी की दुकान है. शनिवार की रात दुकान बंद करके घर जा रहा था. रामपुर हाट से 50 गज आगे बढ़ने के बाद अचानक दो बाइक सवार छह बदमाश उसके सामने आकर रुके.
Also Read: बेगुसराय: कम बारिश होने के कारण खेती पर मंडरा रहा संकट, परेशान हो रहे किसान
बाइक से एक बदमाश नीचे गिरा. पिस्टल दिखाकर उसके रुपये से भरा छीनने लगा. वह झोला देने में आनाकानी किया तो थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दूसरा बदमाश मोबाइल छीनना चाहा तो वह शोर मचाने लगा. ग्रामीणों को जुटता देख सभी बदमाश भागने लगे. इसमें से एक को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है. – दो साल पहले खाद व्यवसायी की हुई थी हत्या रामपुर हाट के समीप दो साल पहले अपराधियों ने प्रभाकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. दो साल बाद फिर से अपराधियों ने हार्डवेयर कारोबारी से लूटपाट किया है. व्यवसायियों ने नियमित गश्ती की मांग की है.