20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराब के धंधेबाज का नया कारनामा, बिजली के तार लपेटने वाले क्वायल में बनाया तहखाना, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में शराब तस्करों ने बिजली के तार लपेटने वाले क्वायल में तहखाना बनाकर शराब छुपाया था. बता दें कि शराबबंदी के बीच तस्कर शराब को छुपाने का अलग-अलग तरीका खोज रहे है. इसी बीच बेगूसराय पुलिस ने 133 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में शराब तस्करों ने बिजली के तार लपेटने वाले क्वायल में तहखाना बनाकर शराब छुपाया. बता दें कि शराबबंदी के बीच तस्कर शराब को छुपाने का अलग-अलग तरीका खोज रहे है. इसी बीच बेगूसराय पुलिस ने 133 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन वाहनों को जब्त किया है. लेकिन, तस्कर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बरामद अंग्रेजी शराब का निर्माण पंजाब राज्य में किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य के नंबर की ट्रक को छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अनलोडिंग के लिए लाया गया था.

पुलिस ने शराब लदी तीन गाड़ियों को किया जब्त

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब लदी तीन गाड़ियों को जब्त किया है. मौके से करीब छह तस्कर फरार हो गए. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में जिले की छौड़ाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की खबर सुनते ही तस्कर मौके से फरार हो गए. बता दें कि यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर शराब को बरामद किया गया.

Also Read: विपक्षी दलों की बैठक से पहले पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर गरमाई सियासत, तेजस्वी व JDU-BJP का आया बयान
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

बताया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत करीब 14 लाख रूपये है. पुलिस ट्रक के नंबरों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शराब के धंधेबाज तस्करी कर रहे है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य के नंबर की ट्रक को छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अनलोडिंग के लिए लाया गया था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां कार्रवाई की.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: सेल्फी लेने के बहाने महिला ने पति को पेड़ से बांध किया आग के हवाले, जानें फिर क्या हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें