बिहार: VTR से निकलकर वाल्मिकीनगर के गांव पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, एक घर से मिले 50 सांप के अंडे

Bihar News: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. लोग लंबे से बारिश का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद बारिश हुई. बर्षा के बाद सांप से लोगों की मौत भी खबरे सामने आ रही है. इसी बीच बगहा में VTR से निकलकर एक सांप वाल्मिकीनगर में पहुंच गया. वहीं, एक घर से दर्जनों सांप मिले है.

By Sakshi Shiva | July 16, 2023 3:14 PM

Bihar News: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. लोग लंबे से बारिश का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद बारिश हुई. बर्षा के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगे के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी भी जारी की है. राज्य में अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-दक्षिण के कुछ एक भागों में हल्की बारिश की आशंका है. साथ ही कुछ एक जिलों में तेज बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम के मिजाज में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में सांप से लोगों की मौत भी खबरे सामने आ रही है. इसी बीच बगहा में VTR से निकलकर एक सांप वाल्मिकीनगर में पहुंच गया.

घर में पहुंचा विशालकाय कोबरा

बगहा के वीटीआर से निकलकर वन्य जीव कई बार रिहायशी इलाके में आ जाते है. साथ ही यहां बस जाते है. इसी क्रम में विशालकाय 14 फीट का लंबा किंग कोबरा देखा गया. इसके बाद वनकर्मी को घटना की सूचना दी गई. वनकर्मियों घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. इन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया है. दरअसल, वाल्मीकी नगर टाइगर रिजर्व से सटे लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत चंपा माई स्थान के पास एक घर में विशालकाय कोबरा मिला है. वनकर्मी ने जहरीले कोबरे को काबू में किया.

Also Read: पटना में बदमाशों ने की ठगी, जानें कैसे ड्राइवर ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए
किंग कोबरा के आने से लोगों में दहशत

कोबरे का वजन भी काफी अधिक था. इसे उठाने में वन कर्मियों में पसीने छूट गए. बताया जाता है कि सांप को देखने के बाद लोग दहशत में आ गए थे. सांप को देखने के बाद लोग शोर मचाने लगे. इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वनकर्मी व स्नेक कैचर की टीम मौके पर पहुंच गई. इसे जंगल में छोड़ने के लिए चार वनकर्मियों को उसे उठाना पड़ा. किंग कोबरा को देखते ही लोग डर गए थे. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. किंग कोबरा को काबू में लाने के लिए दो घंटे का समय लगा. वाल्मीकिनगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह किंग कोबरा की एक विशेष प्रजाति है. यह बेहद खतरनाक है. कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक

कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक

बता दें कि 500 मिलीग्राम के आसपास कोबरा का जहर होता है. इसकी लंबाई भी अधिक होती है. कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक होता है. इसके शरीर में अधिक मात्रा में जहर होता है. इसके काट लेने पर बचना काफी मुश्किल होता है. यह कूद-कूदकर इंसानों पर हमला करता है. साथ ही यह बचने का किसी को भी मौका नहीं देता है. किंग कोबरा के पास शिकार में ज्यादा विष डालने की ताकत होती है. इसके काटने के बाद लोगों को बचने का मौका नहीं मिलता है. जानकारी के अनुसार किंग कोबरा एक बार जहर निकालता है, तो उससे 11 लोगों की मौत हो सकती है.

Also Read: बिहार: ‍BPSC 69वीं परीक्षा का आवेदन शुरू, यहां से सीधे करें अप्लाई
50 से 60 कोबरा के अंडे बरामद

किंग कोबरा के काटने से हाथी तक की मौत हो सकती है. यह अन्य सांपों के मुकाबले घोंसले बनाते है. दूसरी ओर बगहा के मधुबनी मोहल्ले में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर से करीब दो दर्जन कोबरा सांप बरामद किए गए है. साथ ही करीबन 50 से 60 कोबरा के अंडे बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि घर की सीढ़ी के नीचे ड्रेसिंग टेबल था. इसके नीचे ही सांप ने अपना डेरा बसा लिया था. घर में खेल रहे बच्चों को सांप दिखा. इसके बाच बच्चों ने शोर मचाया. बच्चों के शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों मौके पर इकट्ठा हो गए. साथ ही सभी ने सांप को निकलने का प्रयास किया. ड्रेसिंग टेबल को हटाने के बाद स्थानीय लोग दंग रह गए. इलाके में दहशत फैल गई.

सांप का किया रेस्कयू

सूचना पर पहुंचे सांप पकड़ने वाले लोगों ने सांप का रेस्कयू किया. दो दर्जन सांप को यहां से बाहर निकाला गया. साथ ही 50 से 60 सांप के अंडो को भी बाहर निकाला गया. घर वालों के साथ-साथ पड़ोसी भी इतने सारे सांप को देखकर डर गए. घर में मौजूद लोग पूरी रात सो तक नहीं पाए. सांप को काफी मुश्किलों के बाद बाहर निकाला जा सका. प्लास्टिक के डिब्बों, बोरो और बाल्टी में सांपों को भरकर रखा गया. इनके अंडों को एक पॉलीथीन में भरकर रखा गया. इसके बाद इन्हें गंडक नदी के किनारे छोड़ दिया गया.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version