Bihar News: होम में रहने वाली 14 लड़कियों ने ली बेंगलुरु में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग, 10 का हुआ प्लेसमेंट
Bihar News: योजना के तहत 14 लड़कियों को बेंगलुरु स्थित यूरेडियन एकेडमी में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए 2020 में भेजा गया था. इनकी ट्रेनिंग इसी माह पूरी हो गयी है और इनमें से 10 लड़कियों का बेंगलुरु व मुंबई में प्लेसमेंट हो गया है.
Bihar News: पटना. समाज कल्याण विभाग ने होम में रहने वाली लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए पिछले साल से दूसरे राज्यों में भेज रही है. योजना के तहत 14 लड़कियों को बेंगलुरु स्थित यूरेडियन एकेडमी में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए 2020 में भेजा गया था. इनकी ट्रेनिंग इसी माह पूरी हो गयी है और इनमें से 10 लड़कियों का बेंगलुरु व मुंबई में प्लेसमेंट हो गया है. इस योजना के तहत लड़कियों के जीवन में बदलाव आया है.
लड़कियां होंगी आत्मनिर्भर
चार ऐसी लड़कियां ट्रेनिंग लेकर वापस आ गयी हैं, जिनकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है. जब अगले साल इनकी उम्र 18 साल हो जायेगी, तो इनका भी मुंबई में प्लेसमेंट होगा. साथ ही, इस साल 30 लड़कियों को बेंगलुरु ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा. इससे लड़कियां आत्मनिर्भर होंगी.
बेंगलुरु जाकर अधिकारियों की टीम ने व्यवस्था देखी
विभाग की ओर से दो महिला अधिकारियों को बेंगलुरु भेजा गया है,ताकि वहां जाकर वह यह देख सकें कि प्लेसमेंट के बाद लड़कियों के लिए रहने की क्या व्यवस्था है. वहीं, 10 लड़कियों की निगरानी करने के लिए यहां से अधिकारियों को हर सप्ताह वीडियो कॉल से उनकी जानकारी लेनी है. अगर किसी तरह की कोई परेशानी आती है, तो इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट देनी है.