Bihar News : बिहार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा से पैदल घर लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार बस से रौंद दिया, जिससे छह की मौत हो गयी, जबकि कई मजदूर घायल हो गये. मरने वाले मजदूरों में चार गोपालगंज, एक आरा और एक पटना जिले का रहने वाला था. बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं.
Also Read: 46 और मिले पॉजिटिव, सात दिनों में 449 बढ़े मरीज
बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.
Also Read: 50 हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से लोगों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आयुष मंत्रालय अब आयुष संजीवनी एप लेकर आगे आया है. इस एप में जहां आयुष मंत्रालय की सभी एडवायजरी हैं, वहीं इसमें लोगों के सवाल-जवाब का भी प्रावधान किया गया है.
Also Read: कोरोना अलर्ट: लोगों के लिए अब सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी एप
हरियाणा से पैदल घर लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार बस से रौंद दिया, जिससे छह की मौत हो गयी, जबकि कई मजदूर घायल हो गये. मरने वाले मजदूरों में चार गोपालगंज, एक आरा और एक पटना जिले का रहने वाला था.
Also Read: हरियाणा से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को बस ने कुचला, छह लोगों की मौत
बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.
Also Read: 50 हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें