10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: UGC से कॉलेज को मिली 23 लाख से अधिक राशि का नहीं मिल रहा हिसाब, जानें क्या है मामला

Bhagalpur news: यूजीसी से कॉलेज को मिली 23 लाख से अधिक राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर राजा सिंह काॅलेज प्राचार्य ने टीएनबी कॉलेज प्राचार्य से सहयोग मांगा है.

भागलपुर: टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज बांका को यूजीसी से मिले विभिन्न योजना का हिसाब नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया था. अब जेपी विवि छपरा के राजा सिंह काॅलेज सीवान में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यूजीसी से राजा सिंह काॅलेज को मिली राशि के 23 लाख 31 हजार 860 रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. ऐसे में जेपीयू के कुलपति ने उस काॅलेज के प्राचार्य व बर्सर के वेतन पर रोक लगा दी है.

राजा सिंह काॅलेज के प्राचार्य TNB काॅलेज के प्राचार्य से मांगा सहयोग

राजा सिंह काॅलेज की जिस अवधि का हिसाब नहीं मिल रहा है, उस अवधि में डाॅ संजय चाैधरी प्राचार्य थे. वर्तमान में टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य है. राजा सिंह काॅलेज के वर्तमान प्राचार्य ने डाॅ संजय चाैधरी काे पत्र लिख कहा है कि 12 सितंबर 2009 से नवंबर 2014 तक प्राचार्य थे. इस अवधि में यूजीसी से विभिन्न योजना से काॅलेज काे मिली राशि के 23 लाख से ज्यादा का हिसाब नहीं मिल रहा है. ऐसे में यूजीसी से सेटलमेंट नहीं हो पा रहा है. पत्र में डाॅ चाैधरी से हिसाब ढूंढने में सहयोग करने को कहा है.

क्या है मामला ?

प्राचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद नियमानुसार एनओसी लेकर अंतर विवि तबादला हुआ था. ऐसे में उनकी जिम्मेवारी टीएनबी कॉलेज की है. उस समय कॉलेज के बर्सर व संबंधित कर्मचारियों को यूजीसी से जुड़े दस्तावेज जमा करा दिया था. इतने सालों के बाद दस्तावेज संभाल कर रखने की जिम्मेवारी उस कॉलेज की है. कुछ लोग उन्हें साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं, जबकि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज का भी पुराना दस्तावेज नहीं मिल रहा था. उनके पहले के पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल का था.

कॉलेज प्रशासन ने अपनी जिम्मेवारी पर सारा कुछ यूजीसी से सेटलमेंट कराया. सितंबर में पीबीएस कॉलेज में यूजीसी की योजना से 10 लाख से अधिक की राशि का हिसाब नहीं मिल रहा था. विवि प्रशासन ने कॉलेज प्राचार्य, बर्सर व एकाउंटेंट के वेतन पर रोक लगा दी है. विवि प्रशासन ने कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को पत्र लिख कर यूजीसी मामले में सहयोग करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें