12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : पटना में 21 डॉक्टर सहित 2566 नये कोरोना पॉजिटिव मिले,11707 हो गयी एक्टिव केस

पटना के सभी प्रमुख इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अस्पतालों में भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बड़े पैमाने पर संक्रमित पाये जा रहे हैं.

पटना. पटना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को जिले के 2566 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. पटना के सभी प्रमुख इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अस्पतालों में भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बड़े पैमाने पर संक्रमित पाये जा रहे हैं.

सोमवार को जिले के सिर्फ तीन अस्पतालों से 21 डॉक्टर और दो मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पीएमसीएच से सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इसमें ज्यादातर सीनियर डॉक्टर हैं.

वहीं एनएमसीएच से पांच डॉक्टर और छह कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला है. आइजीआइएमएस के नौ डॉक्टर, दो मेडिकल स्टूडेंट और आठ कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिले में रोजाना करीब आठ हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है.

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना केस के कारण एक्टिव केस की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव केस की संख्या 11707 हो गयी है. पटना में मौजूद एक्टिव केस की संख्या राज्य के कुल एक्टिव केस की आधी संख्या से ज्यादा है.

पूरे राज्य में अभी 20938 एक्टिव केस हैं जिसमें 11707 अकेले पटना में हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक जिले में इससे होने वाली कुल मौतों की संख्या 2795 हो गयी है. इससे पूर्व पटना में नौ जनवरी को 2018 केस, आठ जनवरी को 1956 केस, सात जनवरी को 1314 केस, छह जनवरी को 1407 केस और पांच जनवरी को 1015 केस मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें