बिहार के शहरी इलाकों में बनेगा 263 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं

अभी तक शहरी क्षेत्रों में 110 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से शहरी आबादी को स्वास्थ्य की सेवाएं दी जा रही हैं. यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इनसे अलग होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 8:54 PM

पटना. सरकार नगर निकाय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. स्वास्थ्य का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य में 263 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जायेगी. राष्ट्रीय शहरी मिशन के तहत प्रत्येक 50 हजार की आबादी पर एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जायेगा.

15 वें वित्त आयोग ने बिहार को नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की स्वीकृति दी है. अभी तक शहरी क्षेत्रों में 110 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से शहरी आबादी को स्वास्थ्य की सेवाएं दी जा रही हैं. यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इनसे अलग होगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य के नगर निगम क्षेत्र, नगर परिषद क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्रों में इसकी स्थापना की जायेगी. नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शहरी आबादी को बुनियादी और लाइफ स्टाइल वाली बीमारियों का इलाज होगा. साथ ही बीमारियों के नियंत्रण में भी लाभ होगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, डायबटिज और कैंसर की समय-समय पर स्क्रीनिंग की सुविधाएं दी जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ मिशन, एनएचएम के सहयोग से नये सेंटरों के निर्माण की राशि की स्वीकृति मिल गयी है.

यह होगी सुविधा

इन सेंटरों पर मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ रिप्रोडक्टिव मैटरनल नियोनेटल चाइल्ड हेल्थ एंड एडोल्सेंट (आरएमएनसीएच) के अलावा गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग शामिल हैं. सेंटर पर इ-संजीवनी द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version