19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ तीन यात्री को गिरफ्तार किया गया है. यह दिल्ली जा रहे थे. तीन बुजुर्गों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. यात्री के बैग से पुलिस ने तीन कारतूस को बरामद किया है.

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से तीन कारतूस मिले है. तीन बुजुर्गों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली फ्लाइट पकड़ने आये यात्री के बैग से पुलिस ने तीन कारतूस बरामद किया है. कारतूस उसके बैग में रखा था. एयरपोर्ट के टर्मिनल में स्कैनिंग के दौरान तीनों कारतूस दिखे. पुलिस ने मौके से तीन यात्रियों को गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार आरोपित पति-पत्नी व साढ़ू बताये जा रहे हैं. इधर सदर थाने पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में तीनों से पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि तीनों इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे. पकड़े गये व्यक्ति सहरसा वार्ड संख्या – 14 सदर थाना के रहनेवाले बताये गये हैं.

तीनों यात्री से पुलिस की पूछताछ जारी

गिरफ्तार यात्री शहर के किसी हाइस्कूल में टीचर हैं. वह अपना इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इन्हें इलाज कराना था. इधर सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि उनके बैग में गोली कहां से आयी, यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग बीमार व्यक्ति है. पूछताछ में वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. साथ में पत्नी व साढ़ू हैं. फिलहाल, तीन बुजुर्गों को हिरासत में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है. इलाज कराने के लिए दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने यह सहरसा से पहुंचे थे. सामान स्कैनिंग के दौरान बैग में कारतूस होने की जानकारी मिली.

Also Read: बिहार: भागलपुर में अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर देर रात लाठीचार्ज, पत्रकार पर भी पुलिस ने किया बल प्रयोग
स्कैनिंग के दौरान दिखे तीनों कारतूस

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली फ्लाइट पकड़ने आये यात्री के बैग से गुरुवार की शाम पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. कारतूस उसके बैग में रखा था. एयरपोर्ट के टर्मिनल में स्कैनिंग के दौरान तीनों कारतूस दिखे. पुलिस ने मौके से तीन यात्रियों को गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार आरोपित पति-पत्नी व साढ़ू बताये जा रहे हैं. इधर सदर थाने पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में तीनों से पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि तीनों बुजुर्ग इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे.

Also Read: EXPLAINER: नेपाल में भारतीय मुद्रा को नहीं मिल रहा पूरा भाव, जानिए वजह और इसका दुष्प्रभाव
पुलिस मामले की जांच में जुटी

पकड़े गये व्यक्ति सहरसा वार्ड संख्या – 14 थाना सदर का रहनेवाले बताये गये हैं. वह शहर के किसी हाइस्कूल में टीचर हैं. वह अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली की ओर जा रहे थे. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज कराना था. इधर, सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि उनके बैग में गोली कहां से आयी, यह जांच का विषय है. हालांकि, उन्होंने बताया कि बुजुर्ग बीमार व्यक्ति हैं. पूछताछ में वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. साथ में उनकी पत्नी व साढ़ू हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: पटना: दहशत फैलाने के लिए दुकान पर फायरिंग, बड़ी साजिश की तैयारी में जुटे आधा दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार

विष्णु ठाकुर शिक्षक के पद पर कार्यरत

महिला समेत उस टिकट के तीनों यात्रियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तार तीन लोगों में दो पुरुष और एक महिला यात्री शामिल हैं. दो पत्नी-पत्नी इसमें शामिल है. इनके पास किसी हथियार का कोई लाइसेंस नहीं है. दरभंगा के सदर SDPO अमित कुमार ने की पुष्टि करते हुए कहा सभी से पूछताछ चल रही है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर कैसे उनके बैग में गोली मिली. तीनों से अलग-अलग भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह सभी तरह की बात बता रहे है, लेकिन यह नहीं बता रहे है कि इनके पास कारतूस कहां से आया है. यात्री की पहचान सहरसा निवासी विष्णु ठाकुर के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी और साढ़ू के साथ दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने गए थे. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग से 7.62 बोर की तीन जिंदा कारतूस मिले है.

विष्णु ठाकुर सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और वह दिल्ली अपना इलाज कराने जा रहा था. फिलहाल सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को सदर थाने को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार बुजुर्ग का चार अगस्त को दिल्ली मे ऑपरेशन है. उसके गर्दन के पिछले हिस्से में ब्लड क्लोट है. बुजुर्ग के पास से कई तरह की दवा भी बरामद की गई है. लेकिन, कारतूस के बारे में इन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें