Bihar News: पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ 4 युवक गिरफ्तार, जांच के दौरान पुलिस से नोंकझोक
Bihar News: सिवान जिले की नगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ति के दौरान एक कार से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके कार से चेकिंग के दौरान शराब और पिस्टल बरामद किया गया है.
Bihar News: सिवान जिले के नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल बीती रात गश्ति के दौरान नगर थाना की पुलिस को स्टेशन के सामने एक चाय दुकान के नजदीक एक झारखंड नम्बर की कार खड़ी मिली. इस दौरान गश्ति कर रहे पुलिस पदाधिकारी को शक हुआ तो कार की जांच की गई. जांच के दौरान कार में सवार चार युवक पुलिस के साथ उलझ गए और आनाकानी करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और इसके बाद कार की तलाशी ली. तलाशी में कार से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, रॉयल स्टेज विस्की 375 ML की 4 बोतल बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने चारों युवको को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवको में एक आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर के रहने वाले राजा हुसैन के बेटे साहेब हुसैन हैं.
एक आरोपी का आपराधिक इतिहास
वहीं अन्य तीन की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के फैशल ईमाम, शेख मशरूफ और मोहम्मद नेहाल अली के रूप में की गई है. चारों गिरफ्तार युवकों के बारे में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी साहेब हुसैन का पहले से आपराधिक इतिहास हुसैनगंज थाने में है, जिस पर अन्य अपराधिक मामले लंबित है. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आगे की कारवाई की जा रही है.
पुलिसवाले का काटा चालान
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस इन दिनों सावधान दिख रही है. पुलिस की तरफ से लगतार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज कटिहार के सड़कों पर वर्दी वाले ही वर्दीवालों का चालान काटते दिखे. इस दौरान सड़क पर सुरक्षा नियमों को साइड में रखकर चलने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसा. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करते दिखे. इसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों ने उनको भी नहीं बख्सा और उनका भी चलान काटा.