Bihar News: 43 नयी मिनी सीएनजी बसों को मिली स्वीकृति, राशि लेकर पुरानी बस चलाने पर होगी कार्रवाई

Bihar News पटना शहरी क्षेत्र में परिचालित डीजल मिनी बसों को नयी सीएनजी मिनी बसों से बदलने के बाद यदि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल वाली बस चलाते पकड़े गये, तो बस मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 12:39 PM

Bihar News: पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालित निजी मिनी डीजल बसों की जगह अब सीएनजी बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके लिए निजी डीजल मिनी बसों को नयी सीएनजी मिनी बसों से बदलने आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा कर लिया गया है. परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आयेगी. इसका परिचालन नगर सेवा के निर्धारित ऱेटों पर किया जायेगा.

पटना नगर निगम क्षेत्र में डीजल चालित निजी मिनी बसों की जगह नयी सीएनजी मिनी बसों की खरीद के लिए अधिकतम प्रति बस 7.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. परिवहन विभाग मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 70 सीएनजी बसों का परिचालन किया जा रहा है. आगे इसकी संख्या और बढ़ायी जायेगी.

पटना शहरी क्षेत्र में परिचालित डीजल मिनी बसों को नयी सीएनजी मिनी बसों से बदलने के बाद यदि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल वाली बस चलाते पकड़े गये, तो बस मालिक पर कार्रवाई की जायेगी. बस मालिक से भुगतान की गयी अनुदान राशि वसूल की जायेगी. इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: शादी समारोह से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पटना में तीन और सीवान में मिले दो नये कोरोना संक्रमित

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version