Bihar News: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 50 जिंदा कछुए बरामद, अपने साथ ले गयी वन विभाग की टीम

आरपीएफ ने जब बैग की तलाशी ली, तो उसमें कछुए रखे हुए थे. आरपीएफ उसे जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आयी. पोस्ट पर जब बैग से बरामद कछुआ की गिनती की गयी तो उनकी संख्या 50 थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 11:00 AM

बिहार के हाजीपुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 50 जिंदा कछुआ को आरपीएफ ने बरामद किया है. कछुआ को एक बैग में छिपा कर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना आरपीएफ ने वन विभाग को दी. इसके बाद डीएफओ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. जांच के बाद वन विभाग की टीम सभी बरामद कछुआ को अपने साथ ले गयी.

शौचालय के समीप एक पिट्ठू बैग बोरा रखा गया था

इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष गणेश राणा ने बताया कि हाजीपुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की भी जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ट्रेन की जेनरल बोगी के शौचालय के समीप एक पिट्ठू बैग बोरा से ढंका हुआ लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. बैग के संबंध में बोगी में बैठे यात्रियों से पूछा गया, लेकिन किसी ने बैग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.

आरपीएफ ने बैग की तलाशी ली तो मिले कछुए

आरपीएफ ने जब बैग की तलाशी ली, तो उसमें कछुए रखे हुए थे. आरपीएफ उसे जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आयी. पोस्ट पर जब बैग से बरामद कछुआ की गिनती की गयी तो उनकी संख्या 50 थी. कछुआ बरामदगी की सूचना पर डीएफओ मो एमजे अली ने आरपीएफ पोस्ट कर जानकारी ली. उसके बाद वन विभाग की टीम सभी कछुआ को अपने साथ ले गयी. डीएफओ ने बताया कि जो कछुआ घायल हैं, उनका इलाज किया जायेगा. इसके बाद सभी को भागलपुर कछुआ पुनर्वास केंद्र भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version