Bihar News: बिहार के बेतिया मेडिकल कॉलेज (Bettiah Medical College) नवनिर्मित भवन के लिफ्ट में सोमवार को अचानक खराबी आ गई और मरीज के परिजन फंस गये. पांचवे मंजिल के मेल मेडिकल में भर्ती मरीज से मिलने जा रहे नौ परिजनों के लिफ्ट में फंसने की सूचना पर अफरातफरी मच गई. लिफ्ट में फंसे लोगों की चीख पुकार के बीच एक महिला लिफ्ट में बेहोश हो गई. जबकि अन्य की सांसे अटकी रही.
हल्ला-हंगामा के बीच इंजीनियर को बुलाया गया, लेकिन लिफ्ट को खोलने में तीन घंटे का समय लग गया. इसके बाद बेहोश हुई महिला का इलाज किया गया, जबकि अन्य फंसे परिजनों की स्वास्थ्य जांच के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन ने एजेंसी से जवाब तलब की है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीकांत दूबे ने बताया कि सुबह 8.30 बजे से फंसा लिफ्ट करीब 11.30 में खोला गया. लिफ्ट में 9 व्यक्ति फंसे थे. इसमें से एक पिंकी नाम की महिला बेहोश हो गई थी. जिसका इलाज किया गया.
बता दें कि लिफ्ट के फंसे होने की सूचना पर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. एक तरफ जहां लिफ्ट में फंसे परिजनों के बीच चीख पुकार मची थी. वहीं बाहर में खड़े लोग भी घटना को लेकर हंगामा करने के मूड में दिखे. सभी अस्पताल प्रशासन व निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सभी का कहना था कि मौके पर तैनात लिफ्ट मैन भी गायब था. जबकि सूचना देने के काफी देर बाद इंजीनियर पहुंचा. ऐसे में लिफ्ट में फंसे लोग के साथ अप्रिय घटना हो सकती थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसको लेकर बेफिक्र था.
इधर, मरीज के परिजनों को लिफ्ट से निकाले जाने के बाद दोपहर में 3.32 बजे एक बार फिर लिफ्ट फंस गयी. लिफ्ट में एक चिकित्सक फंसे हुए थे. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर फिर से निर्माण कंपनी के इंजीनियर पहुंचे और लिफ्ट को खोला. हालांकि एक घंटे तक चिकित्सक फंसे रहे. घटना को लेकर देखते अस्पताश प्रशासन ने अस्थायी रूप से लिफ्ट को सुधार होने तक सील करा दिया है.
Posted By: Utpal Kant