Bihar News: कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी को गंगा स्नान के दौरान पांच किशोर गंगा नदी में डूब गये. जिसमें चार किशोर की मौत हो गई. जबकि, एक को बचा लिया गया. घटना के बाद गंगा तट पर अफरा तफरी मच गई. एक किशोर नीतीश कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया. सभी मृतक कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव निवासी एवं एक किशोर का यहां ननिहाल है. मृतकों में शिवम कुमार 15 वर्षीय पिता तरूण दास, मोहन कुमार उम्र 15 साल पिता रतन दास, हर्ष कुमार उम्र 16 साल पिता संजय दास, पम्पू कुमार 14 साल मामा रतन दास शामिल है.
सभी मृत का शव घर पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चित्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. डूबने से बचाये गये नीतीश अपने साथी का शव देख काफी हताशा था. घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जाती है. जब बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सोमवार को काढ़ागोला गंगा घाट पहुंचे. जहां स्नान किया वहां पानी कम था. श्रद्धालु सभी किशोर स्नान कर पुनः नाव पर चढ़कर गहराई वाले पानी में छलांग लगा दी. चूंकि, किसी को तैरना नहीं आता था. इस कारण पानी में पांचों किशोर डूबने लगे. यह दृश्य देख घाट पर मरघीया के मुकेश साह ने युवक को डूबने से बचाओ का शोर मचाया, तो नाविकों ने गंगा में छ्लांग लगा एक किशोर नीतीश को बचाया.
काफी मशक्कत के बाद चार युवक को बाहर निकाला गया. चार शव एक साथ खेरिया गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. चार शवों का पहुंचना सावन का पवित्र महिना में पहली सोमवारी का उत्साह गांव में फीका पड़ गया. जबकि, एक युवक अपने मामा के घर गया हुआ था. घटना की खबर मिलते हीं एसडीएम, बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचकर सहयोग में जुटे. जबकि, चारों शवों को लेकर थाना की कार्रवाई के बिना ही बैचेन परिजन अपने घर लेकर चले गये.