बिहार: शादी में जाने के दौरान एनएच-139 पर हादसा, ऑटो पलटने से महिला की मौत, पांच लोग घायल
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित कुटुंबा प्रखण्ड के रिसियप थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित दोमुहान मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 139 तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित कुटुंबा प्रखण्ड के रिसियप थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित दोमुहान मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 139 तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में नबीनगर प्रखण्ड के माली थाना क्षेत्र के फुलडीहा गांव निवासी रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतू देवी, 5 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार, अनोज गुप्ता की पत्नी कुसुम देवी, मनोरंजन साव की पत्नी ज्ञानती देवी, गुरुचरण साव का पुत्र देवरंजन कुमार एवं बेलाई गांव निवासी उपेंद्र साव की पत्नी शिला देवी शामिल हैं.
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने घर से ऑटो पर सवार होकर रिसियप थाना क्षेत्र के पोखराही गांव रिश्तेदार के घर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यहां शादी होने वाली थी. पोखराही में मड़वा का कार्यक्रम होनेवाला था. उसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर के ऑटो से जा रहा था. लेकिन जैसे ही दोमुहान मोड़ के समीप पहुंचा अचानक तेज रफ्तार ऑटो से अनियंत्रित होकर एक महिला गिर पड़ी.
Also Read: बिहार में साल भर के अंदर 5000 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे की वजह जानिए
घायलों का इलाज जारी
इसके बाद टर्निंग लेते समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटनास्थल पर स्थानीय नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, ऑटो पलटने के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. स्थानीय नागरिकों के द्वारा आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद महिला ज्ञानती देवी की स्थिति ज्यादा नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. फिलहाल, सभी घायल सदर अस्पताल औरंगाबाद में ही इलाजरत है.