Bihar News: अब फिल्म में काम करेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, एक्टिंग और डांस की लगेगी क्लास

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को एक्टिंग सिखाया जाएगा. स्कूलों में टीवी, फिल्म, स्टेज कलाकार बनने के लिए प्राइमरी स्तर पर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

By Abhinandan Pandey | December 20, 2024 12:30 PM
an image

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को एक्टिंग सिखाया जाएगा. स्कूलों में टीवी, फिल्म, स्टेज कलाकार बनने के लिए प्राइमरी स्तर पर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे. स्कूल स्तर पर यदि छात्र ड्रामा, आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो सरकार की तरफ से उनको प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू सहित अन्य भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में काम दिलाने में सहयोग किया जाएगा.

पढ़ाई के साथ अब अपनी कला को निखारेंगे छात्र

बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में अब तक केवल पढ़ाई होती थी. जिसकी वजह से स्कूल में नाम लिखवाने के बाद भी छात्र पढ़ने नहीं आते थे. कई छात्रों को संगीत, नृत्य में रुचि रहने के बाद भी कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलने की वजह से उनकी कला सामने नहीं आती थी. इसको देखते हुए स्कूलों में संगीत, नृत्य, पेटिंग, नाट्य सहित अन्य कला के लिए एक दिन निश्चित किया गया है. जिससे छात्रों का स्कूलों में उपस्थिति बढ़ने के साथ-साथ पढ़ाई में भी रुचि बढ़ेगी.

Also Read: बिहार के ग्रामीण खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, CM Nitish ने 6 हजार से अधिक गांवों को दिया खेल मैदान

जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी

इस विषय में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बिहार के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही नृत्य, संगीत और नाट्य कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. जिसमें जो छात्र अपने प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी.

Exit mobile version