Bihar News: बिहार ATS की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई सदस्य मुमताज अंसारी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था और कई महीनों से फरार चल रहा था. फरार सदस्य को सोमवार सुबह बिहार ATS ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है. मुमताज अंसारी पूर्वी चम्पारण जिले के महिषी थाना इलाके का रहने वाला है. इसे गिरफ्तार करने बिहार एटीएस की टीम तमिलनाडु गई थी. गिरफ्तारी के लिए तमिलनाडु में दस दिनों से कैंप किया जा रहा था. इसके बाद अब इसे गिरफ्तार कर NIA को सौंप दिया गया है.
पटना के फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज FIR नंबर 827/22 में पीएफआई सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. यह केस साल 2022 के जुलाई महीने में दर्ज की गई थी. इसके बाद एनआईए ने इस केस को टेक ओवर कर लिया था. एटीएस की टीम ने स्पेशल इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है. इस गिरफ्तारी की पुष्टी प्रेंस कांफ्रेंस के जरिए ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने की है.
Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच होगी बारिश, 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ में केस दर्ज होने के बाद मुमताज ने बिहार छोड़ दिया था. तमिलनाडु के चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर जिले के बरियापल्लम थाना के कन्नीगई पेयर गांव से इसे गिरफ्तार किया गया है. ATS की टीम ने कैंप करने के बाद पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान को पुख्ता करने के बाद ही इसकी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार सदस्य के बारे में अभी और जानकारी खंगाली जा रही है.
Also Read: बिहार: जमुई में ट्रक ने पांच लोगों को कुचला, महिला की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम