बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, IG को स्पीकर ने दिया निर्देश
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लक्ष्मण रेखा लांघने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती, चाहे वह विधायक हों या पुलिस-प्रशासन के अधिकारी. बीते 23 मार्च को विधायकों संग पुलिस की हाथापाई मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में एक अहम बैठक हुई.
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लक्ष्मण रेखा लांघने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती, चाहे वह विधायक हों या पुलिस-प्रशासन के अधिकारी. बीते 23 मार्च को विधायकों संग पुलिस की हाथापाई मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में एक अहम बैठक हुई. बैठक में स्पीकर ने पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और पटना रेंज के पुलिस आइजी को विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में साक्ष्य के आधार पर जांच कराने के निर्देश दिये.
उन्होंने सदस्यों से किये गये दुर्व्यवहार के दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान कर साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश आयुक्त तथा आइजी को दिया . विधानसभा परिसर में विधानसभा सुरक्षा प्रहरी की काफी कमी रहने पर मार्शल के साथ बिहार पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इनके द्वारा सदस्यों से किये गये दुर्व्यवहार की समीक्षा के लिए अध्यक्ष श्री सिन्हा ने पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल तथा पटना रेंज के आइजी संजय सिंह के साथ उच्चस्तरीय बैठक में सभा सचिवालय के सीसीटीवी से लिये गये घटना का वीडियो फुटेज देखा. इस दौरान नेता विपक्ष की ओर से उपलब्ध कराये गये वीडियो फुटेज को भी देखा गया.
स्पीकर ने बैठक में पदाधिकारियों द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में घटना से संबंधित सभी वीडियो फुटेज इन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव को दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में विधायकों के साथ सौम्यतापूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए.
उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और सदन की गरिमा सर्वोपरि है. इस बैठक में बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय सहित सभा सचिवालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.री. बीते 23 मार्च को विधायकों संग पुलिस की हाथापाई मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में एक अहम बैठक हुई.
Posted By: utpal Kant