बिहार: आरा के बाद मुजफ्फरपुर में लूट की वारदात, फाइनेंस कंपनी से लाखों की लूटपाट

Bihar News: बिहार के आरा के बाद मुजफ्फरपुर जिले में लूट की वारदात हुई है. यहां फाइनेंस कंपनी से लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sakshi Shiva | December 7, 2023 11:29 AM
an image

Bihar News: बिहार के आरा के बाद मुजफ्फरपुर जिले में लूट की वारदात सामने आई है. यहां फाइनेंस कंपनी से लाखों की लूटपाट की गई है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरपुर में 38 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि इस दौरान कंपनी में छह कर्मी मौजूद थे. उन्होंने लूट की वारदात के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि फाइनेंस कंपनी में हथियार से लैस बदमाशों ने प्रवेश किया. इसके बाद लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए है.


अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. जिले के अहियारपुर थाना के सहबाजपुर की यह वारदात है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना के दौरान कार्यालय में जो छह कर्मी मौजूद थे, उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी सूचना सामने आ रही है. बताया गया कि कर्मी पैसौं का मिलान कर रहे थे. यह लोन से संबंधित पैसा था. लेकिन, बदमाशों ने कंपनी को इस दौरान अपना निशाना बना लिया.

Also Read: बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट ने एक बार फिर रचा इतिहास, स्ट्रेचर समेत मरीज ने भरी उड़ान, जानिए पूरा मामला
विरोध के बाद कर्मियों के साथ मारपीट

विरोध करने के बाद कर्मियों के साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही जा रही है. बुधवार को आरा के बैंक में लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने महज चार मिनट में 16 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद अपराधी बैंक के कर्मियों को बंद कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इसके बाद बैंक को चारों तरफ से घेर लिया था और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए भी कहा था.

Also Read: बिहार: महाबोधि मंदिर में आंतकियों से निपटने के लिए अचानक दौड़ने लगे पुलिस के जवान, जानिए क्यों दिखाई चौकसी

Exit mobile version