बिहार: सात फेरे लेने के बाद अगले दिन परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, जानें क्यों लिया ये फैसला
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पांचवें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही. इसी बीच एक दुल्हन अन्य परीक्षार्थियों के साथ सज धज कर परीक्षा देती नजर आई.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पांचवें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही. इसी बीच एक दुल्हन अन्य परीक्षार्थियों के साथ सज धज कर परीक्षा देती नजर आई. दरअसल, एसएन सिंहा कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, अनुग्रह स्मारक कॉलेज, देव मोड़ स्थित भागवत प्रसाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अंबा के जनता कॉलेज लभरी परसांवा के अलावा दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर व महिला कॉलेज दाउदनगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेज के प्राचार्य केंद्राधीक्षक बनाये गये हैं. वहीं, एक दुल्हन जनता महाविद्यालय अंबा के लभरी परसावां परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी पहुंची.
सोमवार को हुई थी परीक्षार्थी दुल्हन की शादी
मंगलवार को जनता महाविद्यालय अंबा के लभरी परसावां परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी दुल्हन के रूप में सज धज कर परीक्षा देने पहुंची. केंद्राधीक्षक रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी काजल पिपरडिह गांव की रहने वाली है. सोमवार की रात काजल की शादी रसलपुर गांव के प्रिंस के साथ हुई थी .शादी के बाद मंगलवार को मायके से विदा होने के बाद काजल अपनी ससुराल पहुंची और फिर ससुराल वालों को परीक्षा होने की बात बतायी. साथ ही उसने परीक्षा देने की इच्छा भी जताई.
Also Read: बिहार: छपरा में आग से झुलसी दुल्हन ने तोड़ा दम, मटकोर की रस्म के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज से लगी थी आग
जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी- काजल
काजल के अनुसार पहले तो कई लोगों ने उसे परीक्षा देने से मना किया. इसके बाद फिर बाद में घरवाले मान गए और उसे परीक्षा में शामिल कराया गया. काजल ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है. इसलिए उसने शादी के दूसरे दिन भी परीक्षा देना उचित समझा. पढ़ाई के प्रति काजल की ललक को कॉलेज के शिक्षकों ने सराहनीय बताया और कहा कि दूसरी लड़कियों को भी काजल से सीख लेने की जरूरत हैं.
Also Read: बिहार के कटिहार में NIA की रेड, फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल केस में PFI नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी