17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मनीष कश्यप समेत तीन के खिलाफ EOU ने दायर की चार्जशीट, फर्जी वीडियो मामले में यूट्यूबर की बढ़ी मुश्किलें

Bihar News: मनीष कश्यप समेत तीन के खिलाफ EOU ने न्यायालय में चार्जशीट दायर की है. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल कराने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी सहित तीन अभियुक्तों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

Bihar News: मनीष कश्यप समेत तीन के खिलाफ EOU ने न्यायालय में चार्जशीट दायर की है. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल कराने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी सहित तीन अभियुक्तों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. मनीष कश्यप के साथ ही मामले के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राकेश रंजन कुमार सिंह और आदित्य कुमार उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध आइपीसी की धारा 153, 153(ए) (बी), 505 (ए) (बी), 153 (ए) (ए), 505(1) (सी), 467, 468, 472, 120 (बी), 201 एवं आइटी एक्ट 2000 की धारा 66, 66 (डी) के तहत आरोप पत्र समर्पित किया गया है.

फरार अभियुक्त अनिल कुमार यादव की तलाश जारी

वहीं, एक अभियुक्त अनिल कुमार यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के विरुद्ध दर्ज तीन अन्य कांडों में भी अनुसंधान शीघ्र पूरा किये जाने की बात कही है. जिस मामले में मनीष कश्यप सहित अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ है, वह पटना के जक्कनपुर में बनाये गये फर्जी वीडियो से संबंधित है.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नामांकन शुरू, कला संकाय का कट ऑफ 80 प्रतिशत के पार, जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया
सोशल मीडिया पर छह मार्च को फर्जी वीडियो हुआ था अपलोड

तमिलनाडु में कथित हिंसा से संबंधित इस फर्जी वीडियो को बनाने के बाद उसे यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छह मार्च 2023 को अपलोड किया गया था. इस फर्जी वीडियो में दिख रहे दो बिहारी मजदूरों का चार स्क्रीनशॉट लेकर मनीष कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ट्विट के साथ पोस्ट किया था. साथ ही इसे अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के ट्विटर हैंडल के साथ टैग भी किया गया था. वहीं, अब इस मामले में EOU ने न्यायालय में चार्जशीट दायर की है. मनीष कश्यप के अलावा तीन अभियुक्तों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. वहीं, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें