Bihar News: होली से शुरू होगी एयर इंडिया की गया-दिल्ली विमान सेवा, जानें सप्ताह में किस दिन मिलेगी सुविधा

Bihar News: बिहार के बोधगया से विमान सेवा अब शुरू होगी. होली के मौके पर 28 मार्च से एयर इंडिया की दिल्ली-गया-वाराणसी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. एयर इंडिया ने सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को यह सेवा आगामी 30 अक्तूबर तक के लिए बहाल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2021 7:54 PM

Bihar News: बिहार के बोधगया से विमान सेवा अब शुरू होगी. होली के मौके पर 28 मार्च से एयर इंडिया की दिल्ली-गया-वाराणसी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. एयर इंडिया ने सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को यह सेवा आगामी 30 अक्तूबर तक के लिए बहाल की है.

इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी जारी है. फिलहाल यात्रा किराया भी 31 मार्च तक साढ़े चार हजार से 4800 रुपये तक रखा गया है. होली को लेकर हालांकि, एयर इंडिया की ओर से कोई विशेष पैकेज या किराये में छूट नहीं दी गयी है.

पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन के वक्त एयर इंडिया ने दिल्ली-गया विमान सेवा स्थगित कर दी थी और अब इसे लगभग एक साल बाद फिर से शुरू की जा रही है. उधर, दिल्ली से गया और वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सेवा जारी रखी है.

विमान हर दिन दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है. हालांकि, त्योहार को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने भी किसी तरह का कोई राहत पैकेज यात्रियों को नहीं दिया है और हर दिन का किराया 4452 रुपये है. इस बीच, 26 व 27 मार्च को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किराये में बढ़ोतरी कर दी गयी है.

26 मार्च को किराया 7392 रुपये है, तो 27 मार्च को यह बढ़ कर 10 हजार 752 रुपये हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि 28 मार्च से दिल्ली के लिए दो विमानों के परिचालन के बाद किराये में कमी के साथ ही सीटों की उपलब्धता भी भरपूर संख्या में मिल पायेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version