बिहार: RJD कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग

Bihar News: पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. इसके बाद पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तमाल किया है. आपको बता दें कि यह लगातार अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रही है.

By Sakshi Shiva | November 9, 2023 12:45 PM
undefined
बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 10

Bihar News: पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. इसके बाद पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तमाल किया.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 11

आपको बता दें कि यह लगातार अपनी मांगों को लेकर लगातार हंगामा कर रही है. मानदेय बढ़ाने की यह लगातार मांग कर रही है. राज्य में अपनी मांगों को लेकर करीब पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की 10 हजार सेविकाएं 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 12

पटना की सड़कों पर इनका हंगामा जारी है. सैंकड़ों की तादात में यह सड़कों पर नजर आई. पुलिस पदाधिकारी आज बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे और इन्हें रोक दिया है. इनकी पांच सूत्री मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा, पांच गुना मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 13

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने गुरुवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय का घेराव कर लिया. इन्होंने गुरुवार को प्रदर्शन किया है.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 14

इनके हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने इन्हें रोका है. साथ ही इनपर वाटर कैनन का प्रयोग किया. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 15

वाटर कैनन के प्रयोग के बाद यहां अफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया. इनके प्रदर्शन के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 16

कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है. पुलिस ने इन्हें रोका भी है.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 17

आगनबाड़ी कार्यकर्ता राजद प्रदेश कार्यालय में जमा हो गई. साथ ही यहां पर हंगामा करने लगी. इस हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने इन्हें रोका है.

बिहार: rjd कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन,पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया प्रयोग 18

महिला कार्यकर्ता इस दौरान अपना बचाव करते हुए भी नजर आई. बुधवार को भी डाकबंगला चौराहे को सात घंटे तक इन्होंने जाम कर दिया था. बीते दिन सुबह नौ बजे से ही यह सड़क पर जुटने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version