Bihar News: बिहार के पटना जिले में स्थित मोकामा टाल क्षेत्र में ताबरतोड़ फायरिंग हुई है. रविवार को अहले सुबह फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है. अहले सुबह फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों के अनुसार गांव के मोहन राम और पूर्व मुखिया के बीच वर्चस्व को लेकर यह घटना हुई है.
बताया जा रहा है कि यहां घंटों भर दर्जनों राउंड गोली चली है. इस घटना के बाद गांव, पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. इलाके में जहां एक तरफ लोग दहशत में है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि फिलहाल, किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में गोली चली है.
Also Read: भोजपुरी में फेमस हाेने के बाद भी इंडस्ट्री को अलविदा कह गयीं कई हिरोइन, जानिए नाम और वजह
गौरतलब है कि रविवार की सुबह इलाके में फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस एक्टिव है. पुलिस यहां तैनात होने के साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है. इनकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: पटना: बागेश्वर दरबार में कल निकालेगी पर्ची, जानें अपनी समस्या बाबा तक पहुंचाने के लिए क्या करना होगा काम
https://www.youtube.com