भारतीय पसमांदा मंच के प्रदेश प्रभारी बने अरविंद, पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्या है संगठन की तैयारी

भारतीय पसमांदा मांग के अध्यक्ष कमर सिद्दीकी ने इस नए साल में पसमांदा समाज को एकजुट कर उसे चुनावी समर में निर्णय भूमिका में खड़ा करने का आह्वान किया है. पढ़िए बिहार को लेकर क्या है इनकी रणनीति...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2024 4:26 PM

भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की संस्तुति व सहमति पर अरविंद कुमार को बिहार प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. मंच ने 2024 चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्हें बिहार प्रदेश में संगठन को अधिक मजबूती के साथ खड़ा करने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी दी है. जल्द ही प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और नए लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

भारतीय पसमांदा मांग के अध्यक्ष कमर सिद्दीकी ने इस नए साल में पसमांदा समाज को एकजुट कर उसे चुनावी समर में निर्णय भूमिका में खड़ा करने का आह्वान किया है. उनके निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. जिससे बिहार के प्रत्येक बूथ स्‍तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को अधिक मजबूत किया जा सके. ताकि संगठन अधिक कार्यशीलता के साथ आगे बढ़कर पसमांदा समाज के लिए कार्य कर सके. दरअसल लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बिहार में भारतीय पसमांदा मंच एक बड़ी भूमिका अदा करने की तैयाी कर रहा है.

कमर सिद्दीकी ने कहा कि इस बार पसमांदा समाज को भावनात्‍मकता भरे झुनझुने से अलग अपने विकास को मुद्दा बनाकर राजनीतिक ताकत को दिखाना होगा. जिसके लिए देश प्रदेश के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना है, समाज के बीच जा-जाकर उनके हित के मुद्दों के प्रति जागरूकता लाना है.

वह कहते हैं कि भारतीय पसमांदा मंच के लिए व्‍यक्ति नहीं, उद्देश्‍य महत्‍वपूर्ण है, पसमांदा समाज का उत्‍थान महत्‍वपूर्ण है. पसमांदा समाज को इन लोकसभा चुनावों में अग्रणी भूमिका में रखने के लिए बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक रणनीति को तैयार किया जाएगा. पसमांदा भाइयों को भारतीय पसमांदा मंच से जुड़ने को प्रेरित करना है. जल्‍द ही प्रदेश स्‍तर पर ऊर्जावान साथियों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

पसमांदा समाज को इन लोकसभा चुनावों में अग्रणी भूमिका में रखने के लिए बूथ से लेकर बिहार में प्रदेश स्तर तक रणनीति को तैयार किया जाएगा. जिसमें पसमांदा समाज के तमाम नए लोगों को जोड़े जाने का प्रयास किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version