Bihar: हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया शराब मामले में पकड़ाया आरोपित, अदालत लेकर जा रही थी पुलिस

किशनगंज में शराब मामले में पकड़े गये एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. न्यायालय ले जाने के क्रम में रास्ते से ही आरोपित हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 3:34 PM

Bihar News: किशनगंज के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अकबरपुर पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 219/2022 अंकित कर दोनों अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा था. इसमें से एक अभियुक्त हथकड़ी से हाथ निकालकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

हथकड़ी को सरका कर पुलिस को चकमा देकर फरार

गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को लेकर सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ग्रामीण पुलिस के साथ न्यायालय लेकर जा रहे थे. न्यायालय ले जाने के क्रम में रास्ते में एक शराब कारोबारी राजकुमार ऋषिदेव हाथ में लगी हथकड़ी को सरका कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Also Read: Bihar: बिहार में मगरमच्छ सरेआम कर रहे शिकार, खौफ के साये में जी रहे इन जिलों के लोगों…
जानें मामला

इस बाबत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि शराब पीकर शराबियों द्वारा हो हंगामा की सूचना पाकर अकबरपुर हरिजन ढोला में गश्ती दल के साथ सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

छापेमारी अभियान में पकड़ाया

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि राजकुमार ऋषिदेव एवं सुखिया देवी के द्वारा शराब बेचने और पिलाने का काम किया जा रहा है. सूचना के आधार पर अकबरपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया . छापेमारी अभियान के तहत राजकुमार ऋषिदेव के घर से प्लास्टिक के गैलन में 10 लीटर देशी शराब एवं सुखिया देवी के घर से प्लास्टिक के गैलन में 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गयी. शराब के साथ दोनों शराब विक्रेताओं को हिरासत में लेकर ओपी लाया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version