Bihar: बांका में हाइवा ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन लोगों को कुचला, दो बुजुर्ग की मौत, एक की हालत गंभीर

बांका में एक अनियंत्रित हाइवा ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो बुजुर्गों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल का इलाज भागलपुर के JLNMCH में कराया जा रहा है. ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर आक्रोश हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 8:48 AM

बांका में रफ्तार का कहर फिर एकबार देखने को मिला. एक हाइवा ने तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गए. घायल का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीनों व्यक्ति को हाइवा ने धक्का मारा. घटना के विरोध में मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया गया.

अनियंत्रित हाइवा ने तीन लोगों को बनाया शिकार

अनियंत्रित हाइवा ने तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर के समीप हाइवा के धक्के से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें दो बुजुर्ग जख्मी हुए थे. दोनों की मौत हो गयी. इस घटना में चिरैया गांव निवासी लूखो रजक (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि विश्वासपुर गांव निवासी लखनलाल शर्मा (75) की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल, भागलपुर में हो गयी. वहीं, किरणपुर गांव निवासी कैलाश उर्फ सिद्धो यादव (60) का इलाज मायागंज अस्पताल में जारी है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

चिकित्सक के अनुसार जख्मी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. घटना के विरोध में मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया गया. हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन व शाहकुंड के सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया.

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तीनो

जानकारी के अनुसार, चिरैया के लूखो रजक, विश्वासपुर गांव के लखनलाल शर्मा व किरणपुर गांव के कैलाश उर्फ सिद्धो यादव मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तीनों किरणपुर के समीप एक पुल पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर पुल पर बैठे तीनों लोगों को धक्का मारकर जख्मी कर दिया. इसमें लूखो रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जख्मी का इलाज जारी

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी लखनलाल शर्मा व सिद्धो यादव को इलाज के लिए एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. उधर, शाहकुंड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version