Loading election data...

ATM Fraud: मुजफ्फरपुर में सक्रिय है एटीएम फ्रॉड गिरोह, मदद के नाम पर बदल लेते हैं एटीएम कार्ड, रहें सावधान

पिछले तीन माह में एक दर्जन से अधिक लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की निकासी की गयी है. मेडिकल कॉलेज के पास एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकासी करने गये पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र अमित कुमार से हुए पांच लाख 20 हजार के फ्रॉड के बाद भी पुलिस एक्शन में नहीं आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 12:52 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है. बदमाशों का सेफ जोन मेडिकल ओवरब्रिज से लेकर जीरोमाइल चौक तक बना हुआ है. पिछले तीन माह में एक दर्जन से अधिक लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की निकासी की गयी है. मेडिकल कॉलेज के पास एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकासी करने गये पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र अमित कुमार से हुए पांच लाख 20 हजार के फ्रॉड के बाद भी पुलिस एक्शन में नहीं आयी है. मेडिकल कॉलेज के पास एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकासी करने का नया मामला प्रकाश में आया है.

मदद के नाम पर बदल लेते हैं एटीएम कार्ड

रिटायर्ड सैनिक उमाशंकर सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर 47 हजार 538 रुपये का फ्रॉड कर लिया गया. घटना के एक माह बाद अहियापुर थाने की पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें बताया है कि बीते चार जून को मेडिकल के पास एचडीएफसी एटीएम से पैसा निकासी करने गया था. 500 रुपये निकासी करने के बाद मिनी स्टेटमेंट चेक कर रहा था. उसमें समय लग गया तो उसके पीछे खड़े चार-पांच लोग एटीएम के अंदर घुस गए. बोला कि आपसे नहीं निकल रहा है तो हम निकाल देते हैं. उनकी बातों में आकर उसने अपना एटीएम कार्ड उसको दिया. कुछ देर बाद युवक ने कहा कि स्टेटमेंट नहीं निकल रहा है. उसने चकमा देकर दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया. जल्दबाजी में वह अपना एटीएम कार्ड नहीं देख पाए. बाद में उसके खाते से तीन बार में 47 हजार 538 रुपये की निकासी कर लिया गया.

Also Read: आज से शुरू हो रहा महादेव का प्रिय महीना सावन, इस महीने भोलेनाथ आते हैं ससुराल, जानें क्या है मान्यता…
जेल से बाहर निकल चुके हैं शातिर

जानकारी हो कि मीनापुर से संचालित होने वाले एटीएम फ्रॉड गिरोह के कई शातिर जेल से बाहर निकल चुके हैं. ये शातिर फिर से अहियापुर, ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गए है. पुलिस टीम उनकी गतिविधियों पर निगरानी नहीं रख पा रही है.

इन बातों का रखें ध्यान 

  • पैसा निकासी करते समय सावधानी बरतें

  • एटीएम कार्ड देकर बच्चे व बुजुर्ग को पैसा निकासी करने के लिए नहीं भेजें

  • जिस समय पैसा निकासी कर रहे हैं, उस वक्त एटीएम के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दें

  • एटीएम का पिन हाथ से छिपा कर मशीन पर क्लिक करें

  • किसी व्यक्ति से एटीएम से पैसा निकासी के दौरान मदद नहीं मांगे

  • अगर कोई जल्दबाजी दिखाये, फिर भी पूरी तसल्ली होकर ही एटीएम के अंदर से निकलें

  • पैसा निकासी करने के बाद कार्ड को सही से चेक करके अपने पॉकेट में डालकर ही बाहर निकलें

Next Article

Exit mobile version