Bihar News: तिरहुत MLC चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी छोड़ थामा PK का हाथ

Bihar News: सीतामढ़ी जेडीयू के दिग्गज नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साज़ी अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद साज़ी अहमद ने जन सुराज का दामन थाम लिया.

By Aniket Kumar | December 1, 2024 3:02 PM
an image

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा से पहले ही उनकी पार्टी जदयू को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। दरअसल, सीतामढ़ी जेडीयू के दिग्गज नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साज़ी अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जदयू से इस्तीफे के बाद उन्होंने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और उनकी पार्टी का दामन थाम लिया। साजी अहमद सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के रहने वाले हैं।

जन सुराज के जिला प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

बीते दिन यानी शनिवार को मुजफ्फरपुर में जन सुराज के जिला प्रवक्ता ने अपने 200 कार्यकर्ता के साथ शनिवार को इस्तीफा दिया है. साथ ही प्रशांत किशोर का पुतला दहन भी किया. प्रशांत किशोर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए 22 नवंबर को आयोजित मीटिंग में शामिल होने मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे.

गीत गाकर जताया विरोध

बताया गया कि कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में चार जिलों के जनसुराज कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मुस्लिम नेता और पार्टी के जिला प्रवक्ता मो.जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने जब प्रशांत किशोर को कुछ कहना चाहा तो प्रशांत किशोर ने उन्हें बुरी तरह डांटा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहां से चले जाओ, इसे राजद नहीं बनाओ। इसका वीडियो भी सामने आया था. वहीं अब मुस्लिम समाज में नाराजगी है. घटना से नाराज मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद और जनसुराज के प्रवक्ता मो. जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए प्रशांत किशोर पर आरोप लगाए. उन्होंने गीत गाकर मुस्लिमों से प्रशांत को वोट नहीं देने की अपील की. प्रशांत किशोर को मुस्लिमों का विरोधी बताते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिमों का वोट काटने का ठेका लिया है, वो उनका एजेंडा है नहीं तो किसी पार्टी से गठबंधन कर चुके होते। PK का मतलब पॉलिटिकल किलर हैं.

Exit mobile version